टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक नया इतिहास रच दिया है। पंड्या ने सचि परिथाना को आउट करते हुए इस साल अपना 30वां वनडे विकेट झटका और इस साल 30 विकेट लेने वाले और 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। पंड्या पिछले 31 सालों में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले भारत के लिए आखिरी बार ये कारनामा 1986 में कपिल देव ने किया था।
श्रीलंका तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरा लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और महज 15 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद उपुल थंरगा (95) और समाराविक्रमा (42) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी। थरंगा ने 82 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली। लेकिन थरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई और 211 रन पर उसके 9 विकेट गिर गए।
पंड्या शुरू में काफी महंगे साबित हुए और उनके एक ओवर में थरंगा ने लगातार पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की और सचित परिथाना को आउट करके श्रीलंका को सातवां झटका दिया। इसके बाद पंड्या ने सुरंगा लकमल (1) को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया और श्रीलंका को नौवां झटका दिया।
इस सीरीज में पंड्या पहले दो मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं और 18 रन बनाने के अलावा 2 ही विकेट ले सके हैं।