हार्दिक पंड्या ने तीसरे वनडे में किया कमाल, 31 साल बाद दोहराया ये बड़ा रिकॉर्ड

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक नया इतिहास रच दिया है और 31 साल बाद कपिल देव की उपलब्धि को दोहराया है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: December 17, 2017 16:50 IST

Open in App
ठळक मुद्देहार्दिक पंड्या ने 2017 में पूरा किया 30 विकेट 500 रन का डबल1986 में कपिल देव ने आखिरी बार किया था ये कमाल31 सालों में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय ऑलराउंडर बने

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में एक नया इतिहास रच दिया है। पंड्या ने सचि परिथाना को आउट करते हुए इस साल अपना 30वां वनडे विकेट झटका और इस साल 30 विकेट लेने वाले और 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए। पंड्या पिछले 31 सालों में ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले भारत के लिए आखिरी बार ये कारनामा 1986 में कपिल देव ने किया था।

श्रीलंका तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरा लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और महज 15 रन पर उसका पहला विकेट गिर गया। इसके बाद उपुल थंरगा (95) और समाराविक्रमा (42) ने दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी। थरंगा ने 82 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 95 रन की पारी खेली। लेकिन थरंगा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा  गई और 211 रन पर उसके 9 विकेट गिर गए।  

पंड्या शुरू में काफी महंगे साबित हुए और उनके एक ओवर में थरंगा ने लगातार पांच चौके जड़ते हुए 20 रन ठोक डाले। लेकिन फिर उन्होंने जोरदार वापसी की और सचित परिथाना को आउट करके श्रीलंका को सातवां झटका दिया। इसके बाद पंड्या ने सुरंगा लकमल (1) को आउट करके अपना दूसरा विकेट लिया और श्रीलंका को नौवां झटका दिया।

इस सीरीज में पंड्या पहले दो मैचों में कोई खास कमाल नहीं कर पाए हैं और 18 रन बनाने के अलावा 2 ही विकेट ले सके हैं। 

टॅग्स :हार्दिक पांड्याभारत vs श्रीलंकावनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या