लॉकडाउन के बीच हरभजन सिंह ने शेयर की तस्वीर, लिखा- इससे कोरोना वायरस भी कन्फ्यूज होगा

देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमण के 1543 नये मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 29 हजार से ज्यादा हो गई है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 28, 2020 21:26 IST2020-04-28T21:19:47+5:302020-04-28T21:26:04+5:30

Harbhajan Singh share pic, Just to confuse corona virus which side to enter from | लॉकडाउन के बीच हरभजन सिंह ने शेयर की तस्वीर, लिखा- इससे कोरोना वायरस भी कन्फ्यूज होगा

लॉकडाउन के बीच हरभजन सिंह ने शेयर की तस्वीर, लिखा- इससे कोरोना वायरस भी कन्फ्यूज होगा

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन जारी है, जिसके बाद से लगभग सभी दिग्गज क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आने लगे हैं। इस बीच कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कर रहे हैं, तो कोई लाइव चैट कर रहा है। यहां तक कि कुछ खिलाड़ी एक-दूसरे को चैलेंज भी देते दिख रहे हैं।

अब भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिससे काफी लोग कन्फ्यूज हो चुके हैं। हालांकि ये तस्वीर पहले भी वायरल हो चुकी है, लेकिन भज्जी ने इस बार इसे कोरोना वायरस से जोड़ते हुए देखा है।

इस फोटो में एक शख्स गजब तरीके से अपने बाल कटवाता दिख रहा है। हरभजन ने इस तस्वीर के साथ लिखा- "इससे कोरोना वायरस भी कन्फ्यूज होगा कि किस तरफ से अंदर घुसे।"

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 937 हो गई और संक्रमितों की तादाद 29,974 पर पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से 51 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 1,594 नये मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 7,026 मरीज ठीक हो चुके हैं और 22,010 मरीजों का अभी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। संक्रमितों में विदेशियों की संख्या 111 है।

Open in app