युवराज के ट्वीट पर हरभजन सिंह का मजेदार जवाब, बिजली बिल को लेकर किया ट्रोल

Harbhajan and Yuvraj: युवराज सिंह के एक ट्वीट पर हरभजन सिंह ने किया उनके जमकर ट्रोल

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 6, 2018 14:52 IST2018-06-06T14:49:15+5:302018-06-06T14:52:38+5:30

Harbhajan singh funny reply on Yuvraj Singh tweet, Trolls him Over Electricity Bill | युवराज के ट्वीट पर हरभजन सिंह का मजेदार जवाब, बिजली बिल को लेकर किया ट्रोल

युवराज सिंह और हरभजन सिंह

नई दिल्ली, 06 जून: हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने टीम इंडिया को कई मैचों में यादगार जीत दिलाई है। न सिर्फ मैदान बल्कि मैदान के बाहर भी इन दोनों की खूब बनती है। इन दोनों ने टीम इंडिया से पहले घरेलू क्रिकेट में पंजाब के लिए साथ में काफी क्रिकेट खेली है। हाल ही में युवराज सिंह के एक ट्वीट को लेकर हरभजन ने मजाकिया अंदाज में उन्हें ट्रॉल किया।

युवराज सिंह ने कुछ दिन पहले मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में लाइट कटने की शिकायत   ट्विटर पर की थी। युवराज ने ट्विटर पर लिखा, 'बांद्रा में एक घंटे से ज्यादा समय से बिजली कटी है, क्या ये वापस आ सकती है?'


हरभजन ने अपने सबसे अच्छे दोस्तों में शामिल युवराज के इस ट्वीट पर मजे लेने में देर नहीं लगाई और लिखा, बादशाह बिल टाइम पर दिया करो।' 


हाल ही में खत्म हुए आईपीएल के सीजन-11 में युवराज सिंह जहां किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले थे तो वहीं हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेले थे। हालांकि इस सीजन में दोनों ही अच्छा प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे।

हरभजन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए 13 मैचों में 8.48 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 7 ही विकेट लिए। तो वहीं युवराज भी पंजाब के लिए 8 मैचों में 10.83 की औसत से 65 रन ही बना सके।

हरभजन सिंह की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने 27 मई को खेले गए आईपीएल फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरी बार आईपीएल खिताब जीत लिया। 

Open in app