हरभजन सिंह हुए 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का शिकार, चेन्नई के बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Harbhajan Singh: पूर्व स्टार स्पिनर हरभजन सिंह ने चेन्नई के एक बिजनेसमैन के खिलाफ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है, पुलिस ने इस बिजनेसमैन को समन भेजा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 11, 2020 11:21 AM

Open in App
ठळक मुद्देहरभजन सिंह ने चेन्नई के एक बिजनेसमैन के खिलाफ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज करायाहरभजन का आरोप है कि इस बिजनेसमैन ने 2015 में उसे दिए गए 4 करोड़ रुपये नहीं लौटाए

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने चेन्नई पुलिस में शहर के एक बिजनेसमैन पर उनके साथ 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। हरभजन आईपीएल 2020 के आगामी सीजन के लिए हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप का हिस्सा बनने के लिए शहर में थे।

पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक, हरभजन ने कहा कि बिजनेसमैन जी महेश से उनकी पहचान एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई और उन्होंने 2015 में उसे 4 करोड़ रुपये का लोन दे दिया था।

हरभजन ने चेन्नई के बिजनेसमैन के खिलाफ दर्ज कराया धोखाधड़ी का केस

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हरभजन ने महेश से जब भी पैसे लौटाने के लिए कहा तो उसने इसमें देरी की और इसे टाल दिया। इसके बाद 18 अगस्त को बिजनेसमैन ने 25 लाख का चेक दिया जो बाउंस हो गया।

हरभजन ने इसके बाद पुलिस में महेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसीपी ने महेश को जांच के लिए हाजिर होने को कहा है।

उधर महेश ने मद्रास हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत की अर्जी दाखिल कर रखी है। उसने हरभजन से पैसे लेने की बात स्वीकार की है, लेकिन दावा किया कि उसने पूरा बकाया लौटा दिया है।

हरभजन को आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए यूएई जाना था, लेकिन वह निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हट गए। इसके साथ ही वह सुरेश रैना के बाद आईपीएल से हटने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के दूसरे क्रिकेटर बन गए।

आईपीएल 2020 के पहले मैच में अबू धाबी में 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से होगा।

3 जुलाई 1980 को जालंधर में जन्मे हरभजन सिंह भारत के लिए अपना आखिरी मैच मार्च 2016 में यूएई के खिलाफ खेले थे। भारत के सबसे बेहतरीन स्पिनरों में शुमार हरभजन अब तक अपने 103 टेस्ट में 417, 236 वनडे में 269 और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। 

टॅग्स :हरभजन सिंहचेन्नई सुपर किंग्सआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या