Happy Holi: हार्दिक पंड्या ने नताशा स्टेनकोविक संग होली पर की जमकर मस्ती, तस्वीरें वायरल...

हार्दिक पंड्या ने होली के मौके पर अपने परिवार के साथ जमकर मस्ती की। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ तस्वीरें साझा करते हुए- "हम सब की तरफ से हैप्पी होली।"

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: March 10, 2020 14:15 IST

Open in App

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने अपने परिवार के साथ होली के मौके पर जमकर मस्ती की, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा भी की है।

परिवार संग हार्दिक पंड्या की नताशा स्टेनकोविक के साथ पहली होली रही, जिसकी पिक्स उन्होंने शेयर करते हुए लिखा- "हम सब की तरफ से हैप्पी होली।"

बता दें कि इस कपल ने नए साल के मौके पर सगाई की थी। इन तस्वीरों में हार्दिक के भाई क्रुणाल भी अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं।

नताशा स्टेनकोविक एक मॉडल-डांसर हैं। उन्होंने फिल्म 'सत्याग्रह' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद बिग बॉस 8 और 'नच बलिए' से उन्हें काफी फेम मिला था। वह मशहूर सिंगर बादशाह के 'डीजे वाले बाबू' गाने में भी नजर आ चुकी हैं।

टॅग्स :होलीहार्दिक पंड्याक्रुणाल पंड्यानताशा स्टेनकोविकभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या