Video: क्रिकेटर के अलावा एक अच्छे सिंगर भी हैं सुरेश रैना, फिल्म के लिए गा चुके हैं गाना

क्रिकेट मैदान पर कई यादगार पारियां खेलने वाले रैना एक अच्छे सिंगर भी है और फिल्म में भी में गाना गा चुके हैं।

By सुमित राय | Published: November 27, 2019 9:27 AM

Open in App
ठळक मुद्देसुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ था।रैना क्रिकेटर के अलावा एक सिंगर भी हैं और फिल्म मेरठिया गैंगस्टर के लिए गाना गा चुके हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी खिलाड़ी सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में हुआ था। क्रिकेट मैदान पर कई यादगार पारियां खेलने वाले सुरेश रैना एक अच्छे सिंगर भी है और फिल्म में भी प्लेबैक सिंगर के रूप में गाना गा चुके हैं।

बता दें कि सुरेश रैना भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 17 जुलाई 2018 को खेला था। रैना को अक्टूबर 2015 के बाद वनडे टीम में जगह दी गई थी, लेकिन उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया। इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों में रैना ने 47 रन बनाए, जबकि एक टी-20 मैच में 27 रनों की पारी खेली थी।

सुरेश रैना अपने एलब्म के लिए कई गाने गा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने फिल्म मेरठिया गैंगस्टर में गाना गा चुके हैं। फिल्म के गाने 'तु मिली सब मिला' गाने को यूट्यूब पर 28 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

2019 आईपीएल से पहले सुरेश रैना ने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के एंथम सॉन्ग #WhistlePodu के लिए भी अपनी आवाज दी थी।

सुरेश रैना के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 226 वनडे मैचों में 5615 रन बनाए हैं। इसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक हैं। वहीं, 78 इंटरनेशनल टी20 मैचों में भी रैना ने 1605 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा 18 टेस्ट मैचों में रैना ने 1 शतक और 7 अर्धशतक की मदद से 768 रन बनाए हैं। रैना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।

टॅग्स :सुरेश रैनाभारतीय क्रिकेट टीमबर्थडे स्पेशल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या