IND vs AFG, 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीती श्रृंखला, जायसवाल-दूबे ने खेली धमाकेदार पारी

India vs Afghanistan, 2nd T20I: अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की।

By रुस्तम राणा | Published: January 14, 2024 10:21 PM2024-01-14T22:21:47+5:302024-01-14T22:45:56+5:30

IND vs AFG, 2nd T20I: India won the series by defeating Afghanistan by 6 wickets, Jaiswal-Dubey played explosive innings | IND vs AFG, 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीती श्रृंखला, जायसवाल-दूबे ने खेली धमाकेदार पारी

IND vs AFG, 2nd T20I: भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीती श्रृंखला, जायसवाल-दूबे ने खेली धमाकेदार पारी

googleNewsNext
Highlightsअफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाएइसके जवाब में भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज कीजायसवाल ने जहां 68 रनों की तूफानी पारी खेली, तो वहीं दूबे ने नाबाद 63 रन बनाए

IND vs AFG, 2nd T20I: भारत ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। भारत ने 15.4 ओवर में चार विकेट पर 173 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल और हरफनमौला शिवम दूबे ने धमाकेदार पारी खेली।

भारतीय सलामी बल्लेबाज ने जहां 34 गेंदों में 68 (4*5, 6*6) रनों की तूफानी पारी खेली। तो वहीं दूबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 4 छक्के लगाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहले ही ओवर में तगड़ा झटका लगा, जब रोहित शर्मा (0) फजहक फारुकी की पांचवीं गेंद में बोल्ड हो गए। इस सीरीज में अब तक वह लगातार दो बार शून्य रन पर आउट हुए। इस समय भारत का स्कोर 5 रन था। 

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने हाथ खोले और उन्होंने बल्ले से 16 गेंदों में 29 रन जोड़े। कोहली ने 5 चौके लगाए। वह छठे ओवर में नवीन उल हक की गेंद पर कैच आउट हो गए। वहीं कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए दूबे ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर अफगान गेंदबाजों की बल्ले से जमकर खबर ली और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। जितेश शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। जबकि रिंकू सिंह ने नाबाद 9 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान की तरफ से करीम जानत ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। नवीन उल हक और फजलहक फारुकी को एक-एक विकेट मिला। इस मुकाबले में अफगानिस्तान की तरफ से गुलबदीन ने सर्वाधिक 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। जबकि भारत की तरफ से विकेट लेने वाले गेंदबाजों में अर्शदीप सबसे ऊपर रहे। जिन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिन जोड़ी अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई को दो-दो विकेट मिले। वहीं शिवम दूब एक विकेट लेने में सफल रहे। 

Open in app