बर्थडे पर मां ने दी भगवान गणेश की प्रतिमा, सचिन तेंदुलकर ने बताया 'अनमोल तोहफा'

क्रिकेट जगत ने शुक्रवार को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनके 47वें जन्म दिन पर ढेरों बधाइयां दी हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: April 24, 2020 16:57 IST

Open in App
ठळक मुद्दे24 अप्रैल 1973 को मुंबई में जन्म सचिन तेंदुलकर।तेंदुलकर ने वनडे करियर में 15,921, जबकि टेस्ट में 18,426 रन बनाए।

महानतम क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात के चलते अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के इस महानायक को 47वें जन्मदिन की जमकर बधाइयां मिली हैं। 

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उनके 47वें जन्मदिन पर मां से 'अनमोल तोहफा' मिला है, जिसकी तस्वीरें खुद 'शतकों का शतक' ठोकने वाले इस पूर्व बल्लेबाज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है। 

सचिन ने इन तस्वीरों के साथ लिखा, "मां से आर्शीवाद के साथ दिन की शुरुआत, उन्होंने मुझे गणपति बप्पा की प्रतिमा गिफ्ट की। अमूल्य।"

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में टेस्ट में लगाई गई उनकी शतकीय पारी की झलकियों को साझा किया। तेंदुलकर ने करियर के इस 41वें शतक को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था। 

बीसीसीआई ने कहा, ‘‘मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो रहे है, हम इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में खेली गयी उनकी पारी को साझा कर रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 41वीं शतकीय पारी को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था। इस दिग्गज को जन्म दिन की शुभकामनाएं।’’ 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘‘सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई, जो अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।’’ 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी हैं। 

टॅग्स :कोरोना वायरससचिन तेंदुलकरआईसीसीविराट कोहलीरवि शास्त्रीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या