MS Dhoni Birthday: 'इतना शानदार इंसान होने के लिए शुक्रिया': सहवाग से लेकर हार्दिक पंड्या तक, क्रिकेट जगत ने माही को यूं किया बर्थडे विश

Happy Birthday MS Dhoni: महेंंद्र सिंह धोनी के 39वें जन्मदिन के अवसर पर सहवाग, लक्ष्मण और हार्दिक पंड्या समते स्टार क्रिकेटरों ने ट्विटर पर खास अंदजा में दी जन्मदिन की बधाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 07, 2020 10:19 AM

Open in App
ठळक मुद्देएमएस धोनी के 39वें जन्मदिन पर सहवाग, लक्ष्मण समेत स्टार क्रिकेटरों ने दी शुभकामनाएं धोनी का जन्म 07 जुलाई 1981 को रांची में हुआ था, भारत के महानतम कप्तानों में शुमार

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार (07 जुलाई) को अपना 3वां जन्मदिन मना रहे हैं। विकेटकीपर-बल्लेबाज को भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान के रूप में मान जाता है।  

धोनी करीब एक साल से क्रिकेट मैदान से दूर हैं, लेकिन उनकी वापसी या रिटायरमेंट को लेकर चर्चाएं कभी थमी नहीं हैं। 'कैप्टन कूल' का कद भारतीय क्रिकेट में इतना बड़ा है कि फैंस अब भी धोनी को भारतीय जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं। 

धोनी ने कप्तान के रूप में 2007 टी20 वर्ल्ड, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को जीत दिलाई-इसके साथ ही वह आईसीसी के तीनों बड़े टूर्नामेंट जीतने वाले क्रिकेट इतिहास के पहले कप्तान बन गए। 

एमएस धोनी के जन्मदिन के अवसर पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उन्हें विश किया।

धोनी को क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने किया बर्थडे विश

एमएस धोनी के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए उनके चुनिंदा छक्कों का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'एक इंसान, खुशी के अनगिनत पल!'

पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'पीढ़ी में एक बार, एक खिलाड़ी आता है और देश उससे जुड़ जाता है, उन्हें अपने परिवार के सदस्य के जैसा मानता है, कुछ बहुत अपना सा लगता है। हैपी बर्थडे उस इंसान को जो अपने कई प्रशंसकों के लिए दुनिया (धोनी-या) है।' 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने लिखा, 'हैपी बर्थडे मेरे बिट्टू को आपके चिट्टू की ओर से। मेरे दोस्त जिसने मुझे एक बेहतर इंसान बनना सिखाया और बुरे समय में मेरे साथ खड़े रहे।'

स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने लिखा, 'हैपी बर्थडे माही भाई। आपको शानदार दिन की शुभकामनाएं। इतना शानदार इंसान होने के लिए शुक्रिया। भगवान आपका भला करे।'

भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को बर्थडे विश करते हुए लिखा, “एक ऐसे व्यक्ति के को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसकी शांति और धैर्य एक प्रेरणा है। #HappyBirthdayDhoni'

तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने माही को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'एमएस धोनी को जन्मदिन की बधाई..एक सच्चे नेता जिन्होंने सामने से नेतृत्व किया...एक असली भाई जो अपने असली भाइयों के लिए खड़े होते हैं। मैदान में अंतिम गेंद तक एक सच्चा योद्धा। मेरे साथ इतने महान पलों के शुक्रिया भाई, आपके द्वारा मुझे और टीम को दी गई हर सलाह पसंद आई।'

धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट में 38.09 के औसत से 4876 रन बनाए। उन्होंने अब तक 350 वनडे में 50.57 के औसत से 10773 रन और 98 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 37.60 के औसत से 1617 रन बनाए हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीबर्थडे स्पेशलवीरेंद्र सहवागहार्दिक पंड्याकुलदीप यादववीवीएस लक्ष्मण

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या