GT vs RR: आमने-सामने होंगे हार्दिक और संजू, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

दोनों टीमें पिछले साल तीन बार आमने-सामने आई थीं और तीनों में गुजरात ने जीत हासिल की थी। अहमदाबाद की बात करें तो यहां इस सीजन अब तक दो मैच खेले गए हैं और दोनों मुकाबलों में चेज करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: April 16, 2023 16:52 IST2023-04-16T16:49:31+5:302023-04-16T16:52:02+5:30

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Playing 11 Prediction Narendra Modi Stadium Pitch Report | GT vs RR: आमने-सामने होंगे हार्दिक और संजू, जानिए पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग 11

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच

Highlightsगुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगानरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन मानी जाती है

GT vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में रविवार को दूसरा मैच गत विजेता गुजरात टाइटंस और उप-विजेता राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों ही टीमों की निगाहें जीत पर है। दोनों ही टीमें पिछले साल की फाइनलिस्ट रही हैं। तब बाजी गुजरात ने मारी थी लेकिन इस सीजन संजू सैमसन हिसाब बराबर करना चाहेंगे।

कैसी है पिच

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में पिच बैटिंग के लिए बेहतरीन मानी जाती है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम बड़ा मैदान है इसलिए एक और दो रन लेने पर टीमों को ज्यादा ध्यान देना होगा। इस मैदान पर आईपीएल के 20 मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें से 8 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 12 मैच जीते हैं। पिछले मैच में यहां स्पिनर्स का दम दिखाई दिया था जिन्होंने 11 में से सात विकेट हासिल किए थे। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना फायदेमंद हो सकता है।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स अभी तक 3 बार आमने सामने हुई है। तीनों मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। इसमें पिछले साल खेला गया फाइनल और प्लेऑफ का मैच भी शामिल है। आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। इस मैच में दोनों कप्तानों की भूमिका अहम होगी। गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने पिछले मैच में जैसी गेंदबाजी की थी उसके बाद सबकी नजर उनपर होगी। गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें तीन में जीत मिली है। राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी शिमरोन हेटमायर पर होगी।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, कुलदीप सेन, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल।

Open in app