GT20 Canada: युवराज सिंह ने जड़ा ऐसा लाजवाब छक्का, पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान रह गए हैरान, देखें वीडियो

Yuvraj Singh: स्टार बल्लेबाज युवराज सिंह ने ग्लोबल टी20 कनाडा में 21 गेंदों में 35 रन की जोरदार पारी के दौरान एक शानदार छक्के से पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान को चौंकाया

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 28, 2019 11:33 AM2019-07-28T11:33:06+5:302019-07-28T11:34:16+5:30

GT20 Canada: Yuvraj Singh stuns Shadab Khan with brutal six, watch | GT20 Canada: युवराज सिंह ने जड़ा ऐसा लाजवाब छक्का, पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान रह गए हैरान, देखें वीडियो

युवराज सिंह के जोरदार छक्के से शादाब खान रह गए हैरान

googleNewsNext
Highlightsयुवराज सिंह ने ग्लोबल टी20 कनाडा में 21 गेंदों में खेली 35 रन की जोरदार पारीयुवराज की टीम टोरंटो नेशनल्स ने दी एडमॉन्टन रॉयल्स को दो विकेट से मातटोरंटो नेशनल्स के लिए मनप्रीत गोनी ने खेली 12 गेंदों में 33 रन की जोरदार पारी

युवराज सिंह ने शनिवार को ग्लोबल टी20 कनाडा में एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम टोरंटो नेशनल्स की रोमांचक जीत में अपने पुराने दिनों की झलक पेश करते हुए 21 गेंदों में 35 रन की जोरदार पारी खेली। 

19 ओवर में 192 रन (बारिश की वजह से ओवर घटे) के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और 29 के स्कोर तक उसने अपने दोनों ओपनर गंवा दिए। 

इसके बाद युवराज सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 56 रन जोड़ते हुए टोरंटो नेशनल्स की पारी को कुछ हद तक ट्रैक पर ला दिया। 

युवराज ने लाजवाब छक्के से किया पाकिस्तानी स्पिनर को हैरान

युवराज ने अपनी 21 गेंदों की 35 रन की पारी में 3 छक्के और 3 चौके जड़े। लेकिन जैसे ही वह रंग में नजर आने लगे उन्हें बेन कटिंग ने आउट कर दिया। 

लेकिन आउट होने से पहले युवराज ने कुछ यादगार शॉट खेले, जिनमें पाकिस्तानी लेग स्पिनर शादाब खान की गेंद पर फ्लिक से मिड-विकेट क्षेत्र में लगाया गया छक्का भी शामिल है, जिसे देखकर शादाब हैरान रह गए।  

युवराज के बाद मनप्रीत गोनी का कमाल

पहले युवराज सिंह के और फिर कीरोन पोलार्ड (2) के सस्ते में आउट होने से नेशनल्स का स्कोर 88/4 हो गया। इसके बाद उसने लगातार विकेट गंवाए और एक समय 14वें ओवर में उसका स्कोर 125/ हो गया और उस पर हार का खतरा मंडराने लगा।

लेकिन मनप्रीत गोनी की योजना कुछ अलग ही थी और उन्होंने सिर्फ 21 गेंदों में 33 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। 17वें ओवर में गोनी आउट हो गए पर सलमान नजीर और मार्क मोंटफोर्ट ने टोरंटो नेशनल्स को 18वें ओवर में ही जीत दिला दी।

बेन कटिंग-शादाब खान की बैटिंग से संवरी रॉयल्स की पारी

इससे पहले बेन कटिंग की 24 गेंदों में 43 रन की जोरदार पारी की मदद से रॉयल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 19 ओवरों में 191/6 का स्कोर बनाया। 

रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसके ओपनर रिची बेरिंगटन (5) सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद फाफ डु प्लेसिस और नवनीत धालीवाल ने 40 रन जोड़े, पर डु प्लेसिस 28 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे रॉयल्स का स्कोर सातवें ओवर में 50/2 हो गया।

टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही, जिसके परिणामस्वरूप उसका स्कोर 14वें ओवर में 105/5 हो गया। लेकिन इसके बाद बेन कटिंग और शादाब खान ने 65 रन की जोरदार साझेदारी की। शादाब खान (36) 18वें ओवर में आउट हुए। लेकिन बेन कटिंग ने रॉयल्स का स्कोर 190 के पार पहुंचा दिया।

अब एडमॉन्टन रॉयल्स की टीम 28 जुलाई को ब्रैम्पटन वूल्फ से खेलेगी, जबकि टोरंटो नेशनल्स का सामना 29 जुलाई को विनिपेग हॉक्स से होगा। 

संक्षिप्त स्कोर: टोरंटो नेशनल्स: 192/8 (हेनरिक क्लासेन 45, युवराज सिंह 35, शादाभ खान 42/2) ने एडमॉन्टन रॉयल्स 191/6 (बेन कटिंग 43, शादाब खान 36, क्रिस ग्रीन 33/3) को दो विकेट से हराया।

Open in app