GT20 Canada: क्रिस गेल ने शादाब खान के एक ओवर में ठोके 4 छक्कों समेत 32 रन, खेली 94 रन की तूफानी पारी

Chris Gayle: आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जीट20 कनाडा में तूफानी बैटिंग करते हुए पाकस्तानी स्पिनर शादाब खान के एक ओवर में चार छक्कों समेत 32 रन ठोक डाले

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 3, 2019 01:00 PM2019-08-03T13:00:54+5:302019-08-03T13:00:54+5:30

GT20 Canada: Chris Gayle hits 4 sixes in Shadab Khan over, scores 94 off 44 in Vancouver Knights win | GT20 Canada: क्रिस गेल ने शादाब खान के एक ओवर में ठोके 4 छक्कों समेत 32 रन, खेली 94 रन की तूफानी पारी

क्रिस गेल ने जीटी20 ग्लोबल में ठोके 44 गेंदों में 94 रन

googleNewsNext
Highlightsक्रिस गेल ने जीटी20 ग्लोबल में वैंकूवर नाइट्स के लिए खेली 44 गेंदों में 94 रन की पारी गेल ने अपनी आतिशी पारी के दौरान शादाब खान के एक ओवर में जड़े 4 छक्केगेल ने शादाब के एक ओवर में 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से ठोके 32 रन

क्रिस गेल ने जीटी20 कनाडा ग्लोबल में शुक्रवार को 44 गेंदों में 94 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम वैंकूवर नाइट्स को एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ 6 विकेट से शानदार जीत दिलाई। 

इस हार के साथ ही एडमॉन्टन रॉयल्स का इस टूर्नामेंट में एक भी मैच न जीत पाने का सिलसिला जारी रहा जबकि वैंकूवर नाइट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।

क्रिस गेल ने ठोके शादाब खान के एक ओवर में 4 छक्के

एडमॉन्टन से मिले 166 रन के लक्ष्य के जवाब में वैंकूवर की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में मोहम्मद हफीज ने तोबैयस विजी (1) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद आठवें ओवर में चैडविक वॉल्टन (17) के आउट होने पर वैंकूवर का स्कोर 58/2 हो गया।

लेकिन क्रिस गेल ने दूसरे छोर से आक्रामक बैटिंग जारी रखी और पारी के 13वें ओवर में शाबाद खान के एक ओवर में 4 छक्कों और दो चौकों की मदद से 32 रन ठोक डाले। 

गेल हालांकि अगले ही ओवर में 44 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 94 रन की जोरदार पारी खेलकर बेन कटिंग का शिकर बन गए। 

लेकिन इसके बाद शोएब मलिक ने 34 और डेनियस सैम्स ने 16 रन की नाबाद पारी खेलते हुए वैंकूवर को 16.3 ओवरों में ही 6 विकेट से आसान जीत दिला दी।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी एडमॉन्टन रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 31 रन तक अपने 3 और 52 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। 

इसके बाद बेन कटिंग ने 72 और मोहम्मद नवाज ने 40 रन की पारियां खेलीं और छठे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी करते हुए स्कोर 130 तक पहुंचा दिया। इन दोनों की बदौलत ही एडमॉन्ट की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

Open in app