GT vs RR: गुजरात टाइंटस के खिलाफ हेटमायर ने अंतिम ओवर में दिलाई राजस्थान को 3 विकेट से जीत, 26 गेंद में बनाए नाबाद 56 रन

गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए थे। जिसके जवाब में हेटमायर की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

By रुस्तम राणा | Updated: April 16, 2023 23:42 IST

Open in App
ठळक मुद्देआरआर की इस जीत में कप्तान सैमसन (60) और सिमरन हेटमायर (56 नाबाद) का अहम योगदान रहागुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए थेजवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया

IPL 2023 : आईपीएल में रविवार को खेले गए 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अंक तालिका में 5 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है। जबकि गुजरात की टीम 5 में से तीन मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है। 

कप्तान संजू सैमसन और हेटमायर ने RR को दिलाई जीत

आरआर की इस जीत में कप्तान सैमसन (60) और सिमरन हेटमायर (56 नाबाद) का अहम योगदान रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में सात विकेट पर 177 रन बनाए थे। जिसके जवाब में हेटमायर की तूफानी बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने 19.2 ओवर में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

गुजरात टाइंटस के मोहम्मद शामी ने झटके 3 विकेट

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट लिए। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। जबकि राशिद खान ने 2 विकेट लिए। हालांकि उन्हें रन ज्यादा पड़े। 4 ओवर में उन्होंने 46 रन लुटाए। कप्तान हार्दिक पांड्या और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला। 

गुजरात टाइटंस की ओर से मिलर और गिल ने बनाए रन

गुजरात की ओर से डेविड मिलर (46) और शुभमन गिल (45) गिल ने रन बनाए। मिलर ने छह रन पर मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 30 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के जड़े। गिल ने 34 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाने के अलावा तीसरे विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पंड्या ने 19 गेंद की पारी में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन बनाये। आखिरी में अभिनव मनोहर ने 13 गेंद में तीन छक्कों की मदद से 27 रन ठोके।

राजस्थान रॉयल्स के संदीप शर्मा ने 4 ओवर में लिए 2 विकेट

संदीप शर्मा ने एक बार फिर प्रभावित करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिये। ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा और युजवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली। टीम के लिए ट्रेंट बोल्ट सबसे मँहगे गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 46 रन लुटाए। अश्विन ने भी 4 ओवर में 37 दिए और वह विकेट लेने में भी नाकाम रहे।

 

टॅग्स :आईपीएल 2023राजस्थान रॉयल्सगुजरात टाइटन्ससंजू सैमसन
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या