GT vs KKR: केकेआर के रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर पलट दी बाजी, केकेआर को गुजरात को 3 विकेट से जिताया

इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 9, 2023 20:22 IST

Open in App
ठळक मुद्देकेकेआर के बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकु सिंह ने 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलीगुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया थाजिसके जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया

IPL 2023: गुजरात टाइटंस की जीत का सिलसिला रविवार को थम गया। केकेआर के रिंकू सिंह ने गुजरात के मुँह से जीत का निवाला छीन लिया। उन्होंने आखिरी ओवर में 30 रन बनाकर केकेआर को 3 विकेट से जीत दिलाई। रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 गेंदें खेली और पाँचों गेंदों में उन्होंने 5 छक्के जड़कर अपनी टीम को विजय दिलाई। आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी और केकेआर ने 31 रन बना दिए।

केकेआर के बायें हाथ के बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनका एक चौका और 6 छक्के शामिल थे। इस मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में केकेआर ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी में चमके वेंकटेश अय्यर

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज गुरबाज (15 रन) और एन जगदीशन (6 रन) जल्दी आउट हो गए। तीसरे क्रम में बल्लेबाजी करने आए वेंकटेश अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उनके बल्ले से 40 गेंदों में 83 रन निकले। जिसमें उनके 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। कप्तान ने भी 45 रनों का योगदान दिया। वहीं अन्य बल्लेबाजों ने कोई खास प्रदर्शन नहीं किया। 

गुजरात के कप्तान राशिद खान की हैट्रिक

गुजरात टाइटंस के कप्तान राशिद खान ने इस मुकाबले में हैट्रिक लगाई। राशिद खान ने 17वें ओवर में रसेल, सुनील नारायण और फिर शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। इस हैट्रिक के साथ वह केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। इस मुकाबले में जीटी के अल्जारी जोसेफ ने 2 और शामी और लिटिल ने एक-एक विकेट लिया।  

विजय शंकर के बल्ले से निकली विस्फोटक पारी

गुजरात टाइटंस की ओर से अनुभवी हरफनमौला विजय शंकर ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 24 गेंद में नाबाद 63 रन बनाए। उन्होंने 262.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौके और 5 छक्के लगाए। शंकर को इस मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या की जगह टीम में शामिल किया गया था। उनके अलावा साईं सुदर्शन ने भी अर्धशतकीय (53 रन, 38 गेंदें) पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्कोर प्रदान किया। केकेआर के स्पिन गेंदबाज सुनील नारायन ने 3, जबकि सुयाश शर्मा ने 1 विकेट लिया।

 

टॅग्स :आईपीएल 2023गुजरात टाइटन्सKKRराशिद खान
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या