GT vs CSK: आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीता गुजरात टाइटंस, शुभमन गिल ने खेली 63 रनों की पारी

इस जीत में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए, जिसमें उनके 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैंं।

By रुस्तम राणा | Updated: March 31, 2023 23:51 IST2023-03-31T23:39:06+5:302023-03-31T23:51:32+5:30

GT vs CSK: Gujarat Titans won against Chennai Super Kings in the opening match of IPL 2023 | GT vs CSK: आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीता गुजरात टाइटंस, शुभमन गिल ने खेली 63 रनों की पारी

GT vs CSK: आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीता गुजरात टाइटंस, शुभमन गिल ने खेली 63 रनों की पारी

Highlights चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाएजवाब में गुजरात टाइटंस ने लक्ष्य को आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लियाचेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रन (50) की पारी खेली

अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के उद्घाटन मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए, जिसमें उनके 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैंं। शुक्रवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सात विकेट पर 178 रन बनाए और गुजरात को जीत के लिए 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की शुरूआत अच्छी रही। रिद्धिमान साहा ने तेज गति से रन बनाए। उन्होंने 16 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से 25 रन बनाए। इसके अलावा विजय शंकर 21 गेंदों में 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इम्पैक्ट प्लेयर साईं सुदर्शन ने भी 22 रन बनाए। उन्हें चोटिल हुए केन विलियमसन की जगह लिया गया था।

कप्तान हार्दिक पांड्या 8 रन बनाकर आउट हो गए। अंत में राहुल तेवतिया (15 रन) और राशिद खान (10 रन) नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इस प्रकार गुजरात ने मुकाबले को आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर जीत लिया। सीएसके की तरफ से युवा गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट झटके। तुषार देशपांडे और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला। 

वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने 92 रन (50) की पारी खेली। उन्होंने 9 छक्के और 4 चौके लगाए। उनके अलावा सिर्फ मोईन अली (23) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 26, मोहम्मद शमी ने 29 जबकि अल्जारी जोसेफ ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 

Open in app