ग्रेग बार्कले बने आईसीसी चेयरमैन, निर्विरोध चुने जाने के बाद मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई का मिला समर्थन

आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की। बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा।’’

By भाषा | Updated: November 12, 2022 13:03 IST2022-11-12T12:54:55+5:302022-11-12T13:03:01+5:30

Greg Barclay becomes ICC chairman gets second term also got support from BCCI | ग्रेग बार्कले बने आईसीसी चेयरमैन, निर्विरोध चुने जाने के बाद मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई का मिला समर्थन

ग्रेग बार्कले बने आईसीसी चेयरमैन, निर्विरोध चुने जाने के बाद मिला दूसरा कार्यकाल, बीसीसीआई का मिला समर्थन

Highlightsग्रेग बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया।बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था।

मेलबर्नः न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को शनिवार को सर्वसम्मति से दूसरे कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन चुना गया। बार्कले का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। जिम्बाब्वे के तावेंग्वा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया।

आईसीसी बोर्ड ने बार्कले के पूर्ण समर्थन की पुष्टि की। बार्कले ने फिर से अपनी नियुक्ति पर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का फिर से चेमरमैन चुना जाना सम्मान की बात है और मैं अपने साथी आईसीसी निदेशकों को उनके समर्थन के लिये शुक्रिया करना चाहूंगा।’’

बार्कले को नवंबर 2020 में आईसीसी चेयमरैन बनाया गया था। वह इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेमरमैन और 2015 में आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप के निदेशक थे। उन्हें निर्विरोध चुना गया जिसका मतलब है कि 17 सदस्यीय बोर्ड में उन्हें बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) का भी समर्थन प्राप्त था। 

Open in app