यह देखना अच्छा है कि इंग्लैंड की टीम आ रही है: फिंच

By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:47 IST

Open in App

मेलबर्न, छह अक्टूबर (एपी) आस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान आरोन फिंच ने कहा कि उन्हें यह देखकर अच्छा लग रहा है कि इंग्लैंड की टीम साल के अंत में एशेज दौरे के लिये आ रही है।

खबरों के अनुसार इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और अन्य खिलाड़ियों ने एशेज दौरे के लिये अपनी सहमति दे दी है।

आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये अपनी टीम के संयुक्त अरब अमीरात के लिये रवाना होने से पहले फिंच ने बुधवार को कहा, ‘‘मैं पूरी तरह से उनके साथ सहानुभूति रखता हूं, उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है। ’’

इंग्लिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कुछ खिलाड़ियों ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया के अधिकारियों से बात की थी और वे अपने और अपने परिवार के लिये लगायी गयी ‘बायो-बबल’ शर्तों से संतुष्ट हैं।

इससे पहले इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा था कि खिलाड़ियों को एशेज दौरे पर यात्रा पर फैसला करने के लिये इस हफ्ते के अंत तक का समय दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या