IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित के साथ राहुल-धवन में से कौन करेगा ओपनिंग, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने दिया जवाब

Vikram Rathour: टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने कहा है कि ओपनिंग को लेकर दुविधा मुश्किल नहीं बल्कि अच्छी स्थिति है

By भाषा | Updated: January 12, 2020 16:14 IST

Open in App
ठळक मुद्देविक्रम राठौर ने कहा कि ओपनिंग को लेकर दुविधा की स्थिति अच्छीरोहित, राहुल और धवन के फॉर्म में होने से पैदा हुआ ओपनिंग को लेकर दुविधा

मुंबई: भारतीय सलामी बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और शिखर धवन के लय में होने से चयन को लेकर टीम प्रबंधन के लिए मुश्किल स्थिति पैदा कर दी है लेकिन बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने रविवार को कहा कि यह ‘अच्छी दुविधा’ है।

रोहित के लिए साल 2019 शानदार रहा था जहां उन्होंने विश्व कप में पांच शतक लगाये थे। धवन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गयी टी20 श्रृंखला में वापसी करते हुए रन बनाकर लय में होने का संकेत दिया। राहुल भी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

राठौड़ ने कहा, 'ओपनिंग को लेकर दुविधा अच्छी स्थिति'

राठौड़ ने कहा, ‘‘यह दुविधा की स्थिति हमारे लिए अच्छी है। रोहित जाहिर तौर पर इसके लिए सबसे मजबूत विकल्प है। वे दोनों (शिखर और राहुल) भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिखर ने एकदिवसीय में अच्छा प्रदर्शन किया है और राहुल शानदार लय में है। जब जरूरत होगी हम इससे निपटेंगे।’’

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां खेले जाने वाले शुरूआती एकदिवसीय से पहले कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होने में अभी दो दिनों का समय बचा है। प्रबंधन इस पर फैसला करेगा।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला 14 जनवरी से यहां शुरू होगी। दूसरा एकदिवसीय राजकोट में 17 जनवरी और तीसरा बेंगलुरू में 19 जनवरी को खेला जाएगा।

इस साल टी20 विश्व कप खेला जाना है ऐसे में इस एकदिवसीय श्रृंखला के औचित्य के बारे में पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा, ‘‘ यह अलग प्रारूप है और क्रिकेट आत्मविश्वास का खेल है। एक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर जब आप आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो आपका प्रदर्शन मायने रखता है। उनकी टीम बेहतर है और उससे मनोबल बढ़ता है।’’

बल्लेबाजी कोच ने कहा, ‘‘हम इसे किसी अन्य श्रृंखला की तरह ले रहे हैं। दुनिया की बेहतरीन टीमों में से एक के खिलाफ जब आप खेलते हैं तो टीम के तौर पर अच्छा करने की सोचते हैं। आप शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करना चाहते हैं।’’ 

टॅग्स :विक्रम राठौड़भारतीय क्रिकेट टीमकेएल राहुलरोहित शर्माशिखर धवन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या