VIDEO: टी20 मैच में क्रिस गेल का धमाका, पारी में ठोके 12 छक्के और 7 चौके

गेल ने 54 गेंदों में 12 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम वैंकुवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 276 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: July 30, 2019 1:27 PM

Open in App

ग्लोबल टी20 कनाडा- 2019 में क्रिस गेल का विस्फोटक अंदाज एक बार फिर देखने को मिला। गेल ने 54 गेंदों में 12 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली, जिसके दम वैंकुवर नाइट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 276 रन बनाए। हालांकि खराब मौसम के चलते मैच की दूसरी इनिंग नहीं हो सकी।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉबिएस विसी और क्रिस गेल के बीच पहले विकेट के लिए महज 4.3 ओवर में 63 रन की साझेदारी हुई। विसे 19 गेंदों में 11 चौके और 1 छक्के लगाकर 51 रन पर आउट हुए। इसके बाद गेल ने चाड्विक वॉल्टन के साथ दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की।

वॉल्टन के रूप में जब वैंकुवर का दूसरा विकेट गिरा, तो उसका स्कोर 130 रन था और टीम के पास 9.3 ओवर शेष थे। इसके बाद गेल और रॉस डूसेन के बीच 139 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। डूसेन ने 25 गेंदों में 56 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए।

मॉन्ट्रियल टाइगर्स की ओर से किसी भी गेंदबाज की इकॉनमी 10 से कम की नहीं रही। सुनील नरेन ने 50 रन देकर 1 विकेट झटका। वहीं सीन एबॉट और डिल्लन हेलिगर को भी 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :क्रिस गेलटी20क्रिकेट रिकॉर्डसुनील नरेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या