Pak vs AUS: मैक्सवेल की तूफानी पारी, दो बल्लेबाजों के शतकों के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से लगातार चौथा वनडे हारा पाकिस्तान

Australia vs Pakistan: दो बल्लेबाजों के शतक के बावजूद पाकिस्तान को दुबई में खेले गए चौथे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी है,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 30, 2019 10:13 AM

Open in App

ग्लेन मैक्सवेल की तूफानी पारी और उस्मान ख्वाजा के शानदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को शुक्रवार को दुबई में खेले गए चौथे वनडे में 6 रन से हराते हुए पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं वनडे जीत है, जो वर्ल्ड कप 2019 से पहले टीम के लिए अच्छा संकेत है।

दो बल्लेबाजों के शतक के बावजूद हारा पाकिस्तान

ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 278 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान के लिए आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (104) ने शतक जमाए और एक समय उसने 218/2 का स्कोर बना लिया था, लेकिन इसके बावजूद वह 50 ओवर में 271/8 का स्कोर ही बना सका। 

आबिद और रिजवान के शतकों के अलावा पाकिस्तान के लिए हैरिस सोहेल (25) को छोड़ बाकी कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक में नहीं पहुंच सका। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कॉल्टर नाइल ने 53 रन देकर 3, मार्क स्टोइनिस ने 20 रन देकर 2 और केन रिचर्डसन, नाथन ल्योन और एडम जंपा ने एक-एक विकेट लिया।

ग्लैन मैक्सवेल की तूफानी पारी ने ऑस्ट्रेलिया को बचाया

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरे ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की। ख्वाजा ने 62 रन और फिंच ने 39 रन बनाए। 

हालांकि एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 140 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 82 गेंदों में 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 98 रन और एलेक्स कैरी ने 67 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 55 रन की दमदार पारियां खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को स्कोर 7 विकेट पर 277 रन तक पहुंचा दिया, जो पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित हुआ।  

टॅग्स :ग्लेन मैक्सेवलऑस्ट्रेलियापाकिस्तानएरॉन फिंचउस्मान ख्वाजा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या