ग्लेन मैक्सवेल हैं ‘थ्री डी’ खिलाड़ी, जल्दी ही करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी: एरॉन फिंच

Aaron Finch: ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा है कि ग्लेन मैक्सवेल की जल्द ही राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी

By भाषा | Updated: December 18, 2019 12:19 IST2019-12-18T12:18:30+5:302019-12-18T12:19:33+5:30

Glenn Maxwell is a three-dimensional player, will return to Australia squad soon, says Captain Aaron Finch | ग्लेन मैक्सवेल हैं ‘थ्री डी’ खिलाड़ी, जल्दी ही करेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी: एरॉन फिंच

एरॉन फिंच ने कहा कि ग्लेन मैक्सवेल को लंबे समय तक टीम से बाहर नहीं रखा जा सकता है

Highlightsएरॉन फिंच ने ग्लेन मैक्सवेल को बताया 'थ्री डाइमेंशन' खिलाड़ीफिंच ने कहा, मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को ज्यादा समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉन फिंच ने हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल की राष्ट्रीय टीम में जल्दी वापसी का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके जैसे ‘त्रिआयामी क्रिकेटर’ को लंबे समय तक बाहर नहीं रखा जा सकता।

मानसिक स्वास्थ्य कारणों से मैक्सवेल ने अक्टूबर में खेल से ब्रेक लिया था लेकिन हाल ही में भारत दौरे के लिये खुद को उपलब्ध बताया है। उन्हें हालांकि टीम में नहीं चुना गया और उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को मौका दिया गया है।

मैक्सवेल थ्री डाइमेंशन खिलाड़ी हैं, जल्द करेंगे वापसी: फिंच

फिंच ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कहा,‘निश्चित तौर पर वह दुखी होंगे और टीम से बाहर रहने वाले हर खिलाड़ी का निराश होना लाजमी है। उन्होंने हालांकि पिछले कुछ अर्से में वनडे क्रिकेट में रन नहीं बनाये हैं।’’

उन्होंने कहा, 'वह वापसी करेंगे, इसमें कोई शक नहीं है। वह त्रिआयामी खिलाड़ी है जिसका काफी असर पड़ता है। वह जल्दी ही रन बनाकर वापसी करेंगे।' 

मैक्सवेल पिछली 10 वनडे पारियों में अर्धशतक नहीं बना सके हैं। उन्होंने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिये ब्रिस्बेन हीट्स के खिलाफ मैच खेला। उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श और नाथन लियोन को भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं मिली है जबकि जैसन बेहरेनडोर्फ चोटिल हैं। 

Open in app