Gautam Gambhir Team India Coach: अगर गंभीर ने आवेदन किया है तो टीम इंडिया के लिए सही, सौरव गांगुली ने कहा-भारतीय कोच के पक्ष में हूं, रोहित ब्रिगेड प्रबल दावेदार

Gautam Gambhir Team India Coach: भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा। इस टीम में काफी प्रतिभा है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 1, 2024 14:40 IST2024-06-01T13:01:04+5:302024-06-01T14:40:50+5:30

Gautam Gambhir Team India Coach Sourav Ganguly said Gambhir applied good Team India favor Indian coach India strong contender title T20 World Cup bcci 2024 | Gautam Gambhir Team India Coach: अगर गंभीर ने आवेदन किया है तो टीम इंडिया के लिए सही, सौरव गांगुली ने कहा-भारतीय कोच के पक्ष में हूं, रोहित ब्रिगेड प्रबल दावेदार

file photo

HighlightsGautam Gambhir Team India Coach: हम ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।Gautam Gambhir Team India Coach: भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी। Gautam Gambhir Team India Coach: टीम के लिए उपयुक्त कोच ढूंढने की गहन प्रक्रिया है।

Gautam Gambhir Team India Coach: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद पर किसी भारतीय को नियुक्त करने का समर्थन करते हुए शनिवार को कहा कि अगर गौतम गंभीर ने इसके लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे। गांगुली ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा,‘‘मैं भारतीय कोच के पक्ष में हूं। अगर गंभीर ने इस पद के लिए आवेदन किया है तो वह अच्छे कोच साबित होंगे।’’ भारत की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व बल्लेबाज गंभीर के मार्गदर्शक रहते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल में 10 साल बाद आईपीएल का खिताब जीता।

गंभीर को भारतीय कोच बनने की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है। वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ टी20 विश्व कप के बाद अपना पद छोड़ देंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने भी हाल में संकेत दिए थे कि भारतीय कोच को प्राथमिकता दी जाएगी। शाह ने कहा था,‘‘ राष्ट्रीय टीम के लिए उपयुक्त कोच ढूंढने की गहन प्रक्रिया है। हम ऐसे व्यक्तियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

जिन्हें भारतीय क्रिकेट संरचना की अच्छी समझ हो और जो इससे गुजरकर आगे बढ़े हों।’’ गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है। उन्होंने कहा,‘‘भारत के पास विश्व कप जीतने का बहुत अच्छा मौका है। भारत को एक टी20 टीम की तरह खेलना होगा। इस टीम में काफी प्रतिभा है।’’

Open in app