गौतम गंभीर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले गौतम गंभीर पिछले कई दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे।

By विनीत कुमार | Published: December 4, 2018 08:25 PM2018-12-04T20:25:22+5:302018-12-04T22:19:35+5:30

gautam gambhir announces retirement from all forms of cricket | गौतम गंभीर ने कहा क्रिकेट को अलविदा, सोशल मीडिया पर भावुक वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

गौतम गंभीर (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlights गंभीर ने भारत के लिए खेले 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच2007 में टी20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीताने में निभाई अहम भूमिकागंभीर टीम इंडिया से पिछले कई दिनों से चल रहे थे बाहर

नई दिल्ली:   गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया को 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाने वाले गंभीर ने मंगलवार को ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा की। गंभीर ने संन्यास की घोषणा के साथ ही इच्छा जतायी कि वह अगले जन्म में भी क्रिकेटर बनकर भारत की तरफ से यह खेल खेलना चाहेंगे। 

दिल्ली के खिलाड़ी गंभीर ने संन्यास की घोषणा करते हुए कहा, 'आंध्र प्रदेश के खिलाफ अगला रणजी ट्राफी मैच मेरा आखिरी मैच होगा। मेरे क्रिकेट सफर का अंत उसी फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा जहां से इसकी शुरूआत हुई थी।' 

बता दें कि गंभीर ने टी20 और 2011 के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार पारियां खेली थी। साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में गंभीर ने 75 रनों की पारी खेली थी। वहीं, 2011 में वानखेड़े में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में 97 रन बनाये थे।

गंभीर अपने करियर में टेस्ट रैंकिंग में 2009 में नंबर-1 पर भी पहुंचे। साथ ही वह टी20 में भी दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज रह चुके हैं। वनडे में गंभीर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 8वीं रही है।

गंभीर ने ट्विटर पर अपने संदेश में लिखा, 'अक्सर सबसे मुश्किल फैसले भारी मन से लिये जाते हैं और ऐसे ही मैंने उससे संन्यास लेने का फैसला किया है जिसे मैंने पूरी जिंदगी किया। अपने देश के लिए 15 साल से भी अधिक समय तक क्रिकेट खेलने के बाद मैं इस खूबसूरत खेल से अलविदा कहना चाहता हूं।' 

इस मैसेज के साथ गंभीर ने एक भावुक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में गंभीर ने कहा, 'तमाम दर्द और पीड़ाओं, भय और असफलताओं के बावजूद मुझे अपनी अगली जिंदगी में भी इन्हें दोहराने का कोई गम नहीं होगा। लेकिन निश्चित तौर पर भारत के लिये कुछ जीत, कुछ और अधिक शतक और संभवत: अगली जिंदगी में पारी में पांच विकेट लेने के कुछ कारनामे भी करना चाहूंगा।' 

गंभीर ने कहा, 'यह थोड़ा महत्वकांक्षी लगता है लेकिन मैंने देखा है कि इच्छाएं सच होती है। दो विश्व कप, दोनों के फाइनल में सर्वोच्च स्कोर भी सपने थे और मैंने केवल आपके लिये विश्व कप जीतने का सपना देखा था। मुझे लगता है कि कोई था जो मेरी पटकथा लिख रहा था लेकिन अब उसकी स्याही खत्म हो गयी है।' 

उन्होंने कहा, 'लेकिन इस बीच उसने कुछ आकर्षक अध्याय लिखे। इनमें दुनिया की नंबर टेस्ट टीम का हिस्सा बनना सबसे अहम है। मैं जिस ट्राफी को बड़े प्यार से निहारता हूं वह 2009 में आईसीसी के वर्ष के टेस्ट बल्लेबाज के लिये मिली ट्राफी है।' 


भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 इंटरनेशनल टी20 खेलने वाले गंभीर पिछले कई दिनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। गंभीर ने भारत के लिए 147 वनडे मैचों में 5238 रन बनाये हैं। वहीं, 58 टेस्ट मैचों में उनके नाम 4154 रन हैं। गंभीर ने हाल में दिल्ली की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

दिल्ली के 37 साल के गंभीर के नाम इंटरनेशनल वनडे में 11 शतक और 34 अर्धशतक हैं। वहीं, टेस्ट में उन्होंने 9 शतक और 22 अर्धशतक जमाये। गंभीर ने भारत के लिए 37 टी20 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 7 अर्धशतक की बदौलत कुल 932 रन बनाए। गंभीर ने दिल्ली के अपने साथी वीरेंद्र सहवाग के साथ सफल सलामी जोड़ी बनायी। इन दोनों ने सलामी जोड़ी के रूप में 4412 रन जोड़े जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। 

गंभीर का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सफर भी बेहद शानदार रहा और उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार (2012, 2014) खिताब जीता। वह आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में भी शामिल हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में 129 मैचों में 71 में जीत हासिल की। गंभीर ने आईपीएल में पिछले 11 सीजन में 154 मैच खेले और कुल 4218 रन बनाये। गंभीर के नाम आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा अर्धशतक का भी रिकॉर्ड है।

(भाष इनपुट के साथ)

Open in app