IPL 2024: कप्तान श्रेयस अय्यर का केकेआर कैंप में हुआ जोरदार स्वागत, शुरुआती मैचों में खेलना अब भी तय नहीं, देखें वीडियो

IPL 2024: केकेआर आईपीएल में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेलेगा। अय्यर पीठ के ऑपरेशन के कारण पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाए थे।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: March 17, 2024 02:18 PM2024-03-17T14:18:05+5:302024-03-17T14:19:28+5:30

IPL 2024 Shreyas Iyer Grand Welcome Kolkata Knight Riders teammates | IPL 2024: कप्तान श्रेयस अय्यर का केकेआर कैंप में हुआ जोरदार स्वागत, शुरुआती मैचों में खेलना अब भी तय नहीं, देखें वीडियो

श्रेयस अय्यर का केकेआर कैंप में हुआ जोरदार स्वागत

googleNewsNext
Highlightsअय्यर ने कोलकाता के लिए 14 मैचों में 401 रन बनाए हैंउन्हें 2022 में फ्रैंचाइज़ी ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा थाकेकेआर को एक बार फिर चैंपियन बनने की उम्मीद है

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सत्र से पहले टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ गए हैं। पीठ से जुड़ी परेशानियों के कारण अय्यर के टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा था। केकेआर ने अय्यर के शहर में पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। अय्यर का कोलकाता नाइट राइडर्स के कैंप में जोरदार स्वागत किया गया। 

अय्यर पीठ के ऑपरेशन के कारण पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने सितंबर 2023 में मैदान में वापसी की थी लेकिन पीठ दर्द उन्हें परेशान करता रहा। वनडे विश्वकप में अय्यर ने दर्द के साथ ही हिस्सा लिया। वह इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में दर्द होने लग गया था। उन्हें बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वह टीम का हिस्सा थे।

विदर्भ के खिलाफ फाइनल में वह पीठ दर्द से परेशान रहे। इस कारण वह मैच के अंतिम दो दिन मैदान पर नहीं उतरे।  केकेआर आईपीएल में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ईडन गार्डंस में खेलेगा। अय्यर ने कोलकाता के लिए 14 मैचों में 401 रन बनाए हैं। उन्हें 2022 में फ्रैंचाइज़ी ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। साल 2012 और 2014 में खिताब जीतने वाली केकेआर को एक बार फिर चैंपियन बनने की उम्मीद है। केकेआर को दो बार खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर भी एक बार फिर टीम से बतौर मेंटर जुड़ गए हैं। 

बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2024 शुक्रवार 22 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू हो रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुकाबला करेगी। बीसीसीआई के अनुसार, 17 दिनों में 21 मैच खेले जाएंगे जो 22 मार्च से 7 अप्रैल के बीच होंगे। बाकी का शेड्यूल जल्द ही घोषित किया जाएगा।

Open in app