गांगुली की हालत स्थिर, आज मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी

By भाषा | Updated: January 31, 2021 10:46 IST

Open in App

कोलकाता, 31 जनवरी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली की हालत अब स्थिर है और उन्हें रविवार सुबह यानी आज अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

गांगुली की हृदय धमनियां अवरुद्ध होने के बाद बृहस्पतिवार को उनकी फिर से एंजियोप्लास्टी की गई और दो स्टेंट डाले गए।

इस संबंध में एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’से कहा,‘‘ गांगुली का स्वास्थ्य अच्छा और स्थिर है। चिकित्सक उनकी जांच करने और चिकित्सकीय रिपोर्ट देखने के बाद आज उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे सकते हैं। स्वास्थ्य संबंधी उनके सभी मानक संतोषजनक हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ हम सुबह 11 बजे के करीब उन्हें छुट्टी दे सकते हैं।’’

हृदय संबंधी दिक्कतों के कारण गांगुली बुधवार को एक महीने में दूसरी बार अस्पताल में भर्ती हुए थे।

इससे पहले उन्हें दिल का हल्का दौरा पड़ा था और उनके ‘ट्रिपल वेसल डिजीज’ से पीड़ित होने का पता चला था। उस दौरान धमनी में अवरोध को दूर करने के लिए उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी और एक स्टेंट डाला गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या