एबी डिविलियर्स के संन्यास पर बोले फाफ डु प्लेसिस, 'मेरे अंदर के दोस्त ने मेरे अंदर के कप्तान को हरा दिया था'

Faf du Plessis, AB de Villiers: पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से न रोकने की वजह बताई है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 09, 2020 2:25 PM

Open in App
ठळक मुद्दे मेरे अंदर के दोस्त ने मेरे अंदर के कप्तान को हरा दिया: डिविलियर्स को संन्यास से न रोकने पर डु प्लेसिसमैंने कभी भी उन्हें समझाने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उन्होंने जो कहा था मैंने इसका सम्मान किया: डु प्लेसिस

स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने मई 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। ये फैसला इसलिए भी हैरानी भरा था क्योंकि तब 50 ओवर के वर्ल्ड कप में केवल एक साल बचे थे। तब के दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी चाहते थे कि उन्हें टीम में डिविलियर्स की जरूरत है, लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने अपना मन बदलने या राष्ट्रीय टीम में वापसी की कोशिश क्यों नहीं की।

डु प्लेसिस ने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब एबी गए (संन्यास लिया) तो ये मेरे लिए बहुत कठिन था, क्योंकि मैं उन पर काफई निर्भर था, एक दोस्त के तौर पर, और निश्चित तौर पर टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के तौर पर, हमें उनके कौशल की जरूरत थी।'

डिविलियर्स को संन्यास से क्यों नहीं रोका, डु प्लेसिस ने किया खुलासा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, डु प्लेसिस ने कहा, 'तो ये बातचीत थी...जब उन्होंने मुझसे ये कहा, उन्होंने कहा कि उनका समय पूरा हो गया है, उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म हो गया है, एक दोस्त के तौर पर मेरी पहली आवाज थी, मैं यहां आपके साथ हूं, मैं आपका समर्थन करूंगा, अगर आपको लगता है कि तुम अपने करियर के अंत की ओर हो और नहीं खेलना चाहते हो, तो ये ठीक है-मैं इस फैसला का शत-प्रतिशत समर्थन करता हूं।'  

डु प्लेसिस ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर मैंने सोचा-हम एबी के बिना कैसे आगे बढ़ेंगे, हम वैसा ही प्रदर्शन कैसे करेंगे? लेकिन मेरे अंदर के दोस्त ने मेरे अंदर के कप्तान को हरा दिया।'

मैंने डिविलियर्स के फैसले का सम्मान किया: डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने कहा, 'और मैंने कहा था, हम आपको मिस करेंगे, क्या आप इसे लेकर निश्चित हैं? उन्होंने कहा, हां, मैं 100 प्रतिशत निश्चित हूं। मैं अब और इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। मेरे अंदर इसे करने की और इच्छा नहीं बची है। इसलिए मैं रुक रहा हूं।'

डु प्लेसिस ने चैट में अश्विन से कहा, 'मैंने तुरंत इसका सम्मान किया, और वहां से चला गया। इसके बाद मैंने कभी भी उन्हें समझाने का प्रयास नहीं किया, क्योंकि उन्होंने जो कहा था मैंने इसका सम्मान किया। उस समय भी जब हमें उनकी सख्त जरूरत थी।'

टॅग्स :फाफ डु प्लेसिसएबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या