रोहित, अश्विन समेत चार भारतीय क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश में

By भाषा | Updated: December 31, 2021 17:45 IST

Open in App

मेलबर्न, 31 दिसंबर भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर आफ स्पिनर आर अश्विन समेत चार भारतीय खिलाड़ी क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वर्ष की एकादश में शामिल किये गए है ।

रोहित और अश्विन के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को भी इसमें जगह मिली है ।

रोहित को श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने के साथ सलामी बल्लेबाज के तौर पर रखा गया है। तीसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, पाकिस्तान के फवाद आलम और पंत उनके बाद हैं ।

रोहित ने इस साल शानदार प्रदर्शन करके रूट के बाद सर्वाधिक रन बनाये है । पंत को विकेटकीपर बनाया गया है जिन्होंने आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया ।

स्पिन विभाग में अश्विन और अक्षर को जगह दी गई है। अश्विन ने इस साल टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लिये जबकि अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम में जगह पक्की की ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश :

रोहित शर्मा , दिमुथ करूणारत्ने , मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या