कोहली से अलग है इरफान पठान की सोच, टेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का करने पर दिया ये बयान

टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करने को लेकर आईसीसी के प्रस्ताव पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बयान दिया है।

By सुमित राय | Published: January 7, 2020 02:19 PM2020-01-07T14:19:18+5:302020-01-07T15:37:43+5:30

Four-day Test is the way forward, say Irfan Pathan on ICC proposal | कोहली से अलग है इरफान पठान की सोच, टेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का करने पर दिया ये बयान

कोहली से अलग है इरफान पठान की सोच, टेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का करने पर दिया ये बयान

googleNewsNext
Highlightsटेस्ट क्रिकेट को 4 दिन का करने पर इरफान की सोच कोहली से अलग है।विराट कोहली पारपंरिक पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं।इरफान ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट का यह अगला कदम हो सकता है।

टेस्ट क्रिकेट को चार दिन किए जाने को लेकर आईसीसी के सुझाव पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इरफान पठान का विचार कप्तान विराट कोहली से अलग है। जहां विराट कोहली पारपंरिक पांच दिवसीय प्रारूप में छेड़छाड़ के पक्ष में नहीं हैं, वहीं इरफान ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट का यह अगला कदम हो सकता है।

बता दें कि आईसीसी व्यवसायिक रूप से लुभावने संक्षिप्त प्रारूपों के लिए ज्यादा दिन निकालने के लिए 2023 से 2031 की अगले एफटीपी कार्यक्रम में चार दिवसीय टेस्ट मैच आजमाना चाहता है। हालांकि इसका अभी प्रस्ताव ही दिया गया है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी इस प्रारूप को आजमाने की इच्छा व्यक्त की है।

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में इरफान पठान ने कहा, 'मैं पिछले कुछ सालों से यह बात कह रहा हूं कि अब टेस्ट मैच चार दिवसीय होना चाहिए। मेरा मानना है कि कम से कम कुछ वर्षों के लिए यह आगे बढ़ने का रास्ता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम रणजी ट्रॉफी में चार दिवसीय क्रिकेट खेलते हैं और परिणाम प्राप्त करते हैं। तो टेस्ट मैच में क्यों नहीं?'

इरफान पठान ने आगे कह, 'जाहिर है, आजकल परिणाम नियमित रूप से आते हैं, लेकिन अगर चार दिवसीय टेस्ट होते हैं, तो हर खेल परिणाम उन्मुख होगा। मैं पूरी तरह से चार दिवसीय टेस्ट मैचों से पूरी तरह सहमत हूं।'

पठान की यह टिप्पणी कोहली के उस बयान के कुछ दिन बाद आई है, जब भारतीय कप्तान ने चार दिवसीय टेस्ट पर असहमति जताई थी। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, 'मेरे हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। जैसा कि मैंने कहा कि डे-नाइट मुकाबला टेस्ट क्रिकेट का व्यवसायीकरण की ओर एक और कदम है। इसके लिए रोमांच पैदा करना एक अलग बात है, लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती। मैं ऐसा नहीं मानता।'

Open in app