शोएब अख्तर ने शेयर किया वसीम अकरम का लीक वीडियो, कहा- पाकिस्तान में बदलाव की जरूरत

शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक लीक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा हालात की आलोचना कर रहे हैं।

By सुमित राय | Published: December 28, 2019 11:00 AM2019-12-28T11:00:03+5:302019-12-28T11:00:03+5:30

Former pacer Shoaib Akhtar shares leaked video of Wasim Akram, says I support him | शोएब अख्तर ने शेयर किया वसीम अकरम का लीक वीडियो, कहा- पाकिस्तान में बदलाव की जरूरत

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का लीक वीडियो शेयर किया है।

googleNewsNext
Highlightsशोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक लीक वीडियो शेयर किया है।शोशोएब ने वीडियो का समर्थन किया है और कहा कि हमें बदलाव की जरूरत है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पूर्व कप्तान वसीम अकरम का एक लीक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट की मौजूदा हालात की आलोचना कर रहे हैं। शोएब ने वसीम अकरम के लीक वीडियो का समर्थन किया है और कहा कि हमें बदलाव की जरूरत है।

लीक वीडियो में वसीम अकरम दो लोगों से बात करते दिख रहे हैं और पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूद हालात पर बोल रहे हैं। उन्होंने वीडियो में कहा, 'वही पुराने तरीके... रगड़ कर रख दिया है। बदलाव के लिए तरीके और सोच बदलनी पड़ती है। कुछ नया भी कर लो भाई।'

वसीम अकरम वीडियो में आगे कहते हैं, 'जो लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं वो देश में खेल के सुधार के लिए कुछ नहीं कर रहे। लोगों को अपनी सोच बदलनी चाहिए, जिससे बदलाव होगा।'

शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'मैं वसीम अकरम के लीक हुए इस वीडियो का समर्थन करता हूं, हमें बदलाव चाहिए।'

शोएब अख्तर पाकिस्तान में क्रिकेट की स्थिति के बारे में हमेशा मुखर रहे हैं और हाल ही में उन्होंने पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि दानिश कनेरिया को कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर्स से भेदभाव का सामना करना पड़ा और वो उनके साथ खाने से भी हिचकते थे, क्योंकि वह हिंदू थे।

शोएब अख्तर ने पाक खिलाड़ियों पर लगाए ये आरोप

शोएब अख्तर ने पीटीवी स्पोटर्स पर 'गेम ऑन है' कार्यक्रम में इन बातों को खुलासा किया। शोएब ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाते थे, क्योंकि वह हिंदू था। वे कहते थे 'सर ये यहां से खाना कैसे ले रहा है।'

शोएब ने कहा, 'उसी हिंदू ने इंग्लैंड के खिलाफ हमें टेस्ट जिताया। वह अगर पाकिस्तान के लिए विकेट ले रहा है तो उसे खेलना चाहिए। हम कनेरिया के प्रयास के बिना सीरीज नहीं जीत सकते थे, लेकिन बहुत लोग उसे इसका श्रेय नहीं देते।'

कनेरिया ने किया शोएब के बयान का समर्थन

दानिश कनेरिया ने शोएब के दावे का समर्थन करते हुए कहा, 'शोएब भाई महान खिलाड़ी हैं। वह गेंदबाजी की तरह बातें भी खरी खरी करते हैं। जब मैं खेलता था तो इन मसलों पर बोलने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन शोएब भाई के बयान के बाद अब आ गई है। उन्होंने, इंजी भाई (इंजमाम उल हक), मोहम्मद युसूफ और यूनिस भाई ने भी हमेशा मेरा साथ दिया। कनेरिया ने कहा, 'जिन्होंने मेरा साथ नहीं दिया, मैं जल्दी ही उनके नामों का खुलासा करूंगा।'

Open in app