पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी साहिबा, हरिहरन बीसीसीआई अंपायरों की उपसमिति में

By भाषा | Updated: December 18, 2021 19:28 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर पूर्व अंतरराष्ट्रीय मैच अधिकारी अमीश साहिबा , कृष्णा हरिहरन और सुधीर असनानी को बीसीसीआई ने अंपायरों की तीन सदस्यीय उपसमिति में शामिल किया है।

समितियों का निर्धारण कोलकाता में इस महीने की शुरूआत में हुई बोर्ड की 90वीं एजीएम में किया गया । बीसीसीआई ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये भी समिति बनाई है ।भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ के सचिव रवि चौहान इस समिति के सदस्य हैं ।

पूर्व टेस्ट स्पिनर रघुराम भट और बंगाल क्रिकेट संघ के सीनियर अधिकारी प्रबीर चक्रवर्ती दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति का हिस्सा हैं । डीडीसीए के विकास कत्याल सीनियर टूर्नामेंट समिति में हैं ।

दौरा, कार्यक्रम और तकनीकी समिति :

अमिताभ विजयवर्गीय, जयेंद्र सहगल, रघुराम भट, प्रबीर चक्रवर्ती और हरि नारायण पुजारी

सीनियर टूर्नामेंट समिति :

विशाल जगोता, विकास कत्याल, राजेश गरसोंडिया, सुरेंद्र शेवाले, लालरोथुआमा

अंपायर समिति :

अमीश साहिबा, कृष्णा हरिहरन, सुधीर असनानी

दिव्यांग क्रिकेट समिति :

रविकांत चौहान, सुमित जैन, महंतेष के।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या