कोरोना संक्रमण के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, बोले- गाय हमारी माता है, हमें...

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 100 के करीब पहुंच गई और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी 600 से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जो एक दिन में सर्वाधिक है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 5, 2020 03:18 PM2020-04-05T15:18:46+5:302020-04-05T15:18:46+5:30

former cricketer Virender Sehwag tweet video, Gaai Hamari Mata Hai... | कोरोना संक्रमण के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, बोले- गाय हमारी माता है, हमें...

कोरोना संक्रमण के बीच वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया वीडियो, बोले- गाय हमारी माता है, हमें...

googleNewsNext
Highlightsकोरोना वायरस के चलते देशभर में 100 के करीब मौत।क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी सख्ती से कर रहे लॉकडाउन का पालन।

कोरोना वायरस के चलते इन दिनों पूरे देश में लॉकडाउन है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी इन दिनों अपने घर में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इस विस्फोटक शैली के बल्लेबाज को आजकल और ज्यादा एक्टिव रहने का मौका मिला हुआ है। ऐसे में सहवाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह गाय को प्यार करते दिख रहे हैं।

इस वीडियो में सहवाग गाय को सहलाते दिख रहे हैं। साथ ही वह बोलते हैं- "गाय हमारी माता है... हमको कुछ नहीं आता है।" सहवाग के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

अपने करियर में सहवाग ने 104 टेस्ट और 251 वनडे मैच खेले। एकदिवसीय मुकाबलों में सहवाग ने 15 शतक लगाए, जबकि टेस्ट में 8586 रन और वनडे में 8273 रन बनाए हैं। उन्होंने अपना अंतिम वनडे 3 जनवरी 2013 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे में सहवाग का सर्वोच्च स्कोर 219 रन रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सहवाग ने कुल17253 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट मैच में दो बार तिहरा शतक बनाने रिकॉर्ड दर्ज है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सहवाग ने 394 रन बनाए। सहवाग ने टेस्ट में 40 विकेट और वनडे में 96 विकेट लिए थे।

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या शनिवार को 100 के करीब पहुंच गई और संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में भी 600 से ज्यादा का इजाफा हुआ है, जो एक दिन में सर्वाधिक है। हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि देश में इस वायरस के फैलने की दर कई अन्य देशों की तुलना में कम है और 30 प्रतिशत मामले सिर्फ ‘‘एक ही जगह’’ के हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये जांच क्षमता बढ़ा दी गयी है और अब प्रतिदिन 10,000 से अधिक जांच की जा रही हैं। मंत्रालय ने इस संकट से निपटने में ‘लॉकडाउन’ का पालन जारी रखने और सामाजिक मेल-जोल से दूर रहने के अलावा व्यक्तिगत स्तर पर एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने पर जोर दिया है। 

Open in app