ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को हुआ स्किन कैंसर, एशेज सीरीज से पहले ठीक होने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गुरुवार को बताया कि वह त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन 75 बरस के इस दिग्गज को एशेज श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद है।

By भाषा | Updated: July 18, 2019 15:37 IST2019-07-18T15:37:18+5:302019-07-18T15:37:18+5:30

Former Australia Cricket Captain Ian Chappell Reveals Battle With Skin Cancer | ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को हुआ स्किन कैंसर, एशेज सीरीज से पहले ठीक होने की उम्मीद

ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को हुआ स्किन कैंसर, एशेज सीरीज से पहले ठीक होने की उम्मीद

Highlightsऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गुरुवार को बताया कि वह त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं।5 बरस के इस दिग्गज को एशेज श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद है।ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके चैपल ने पांच सप्ताह रेडिएशन थेरेपी कराई है।

मेलबर्न, 18 जुलाई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने गुरुवार को बताया कि वह त्वचा के कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन 75 बरस के इस दिग्गज को एशेज श्रृंखला से पहले फिट होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलिया के लिए 1964 से 1980 के बीच 75 टेस्ट खेल चुके चैपल ने पांच सप्ताह रेडिएशन थेरेपी कराई है।

उन्होंने ‘डेली टेलीग्राफ’ से कहा, ‘‘जब आप 70 बरस के हो जाते हैं तो वैसे ही कमजोर हो जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ साल से मैं इतना आदी हो चुका हूं।’’ फिलहाल उनकी पैथालाजी रिपोर्ट सही आई है और वह एक अगस्त से शुरू हो रहे पहले एशेज टेस्ट में कमेंट्री के लिए तत्पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘इस उम्र में आप सोचने लगते हैं कि अब अंत करीब है। मैंने अपनी मां जेनी की मौत देखी तो मुझे लगा कि इसका सामना करना ही होगा। जब रिची बेनो और टोनी ग्रेग गए जो मुझे फिर लगा कि यह सबके साथ होना है। अब मैं बुरी से बुरी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं।’’

Open in app