सुरेश रैना ने बताया, वर्ल्ड कप में किस नंबर पर खेलें धोनी, भारत नहीं इस टीम को बताया सबसे प्रबल दावेदार

Suresh Raina: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने बताया है कि एमएस धोनी को वर्ल्ड कप 2019 में किस नंबर पर बैटिंग करनी चाहिए, बताया कौन सी टीम है प्रबल दावेदार

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 06, 2019 4:46 PM

Open in App

वनडे के बेस्ट फिनिशर में शुमार एमएस धोनी अपनी इस भूमिका में अब भी हिट हैं। वह भले ही पहले की तरह आक्रामक न रहे हों लेकिन एंकर की भूमिका में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। 

धोनी के साथी खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने बताया है कि वर्ल्ड कप 2019 में इस स्टार बल्लेबाज के लिए कौन सी भूमिका सबसे बेहतरीन होगी। 

रैना ने बताया धोनी वर्ल्ड कप में किस जगह पर खेलेंगे

धोनी की कप्तानी में आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल चुके रैना ने रॉयटर्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'एमएस के लिए, आदर्श स्थान पांचवां और छठा नंबर होगा।' रैना ने कहा, 'वह इस खेल को इतना तेजी से पढ़ते हैं और उनके पास वर्षों का अनुभव है। जब जरूरत हो तो वह पारी संवार सकते हैं और उनकी फिनिशंग काबिलियत का जवाब नहीं है।'

धोनी ने भारत के लिए 340 वनडे खेले हैं और 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनकी फिनिशिंग भूमिका वर्ल्ड कप अभियान के लिए महत्वपूर्ण होगी, लेकिन नंबर चार की बैटिंग पोजिशन के लिए अब भी नाम तय नहीं हुए हैं। इस वजह से ये भी कहा जा रहा है कि कप्तान विराट कोहली को अपनी नियमित नंबर तीन स्थिति के बजाय एक स्थान नीचे नंबर चार पर खेलना चाहिए।

रैना ने कहा, मेरे हिसाब से नंबर तीन या चार अच्छा होना चाहिए (विराट कोहली के लिए), भारत की 2011 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे रैना ने कहा, 'अगर टॉप ऑर्डर जल्दी ढह जाता है, तब हमें कोहली जैसे किसी बल्लेबाज की जरूरत होगी जो पारी संभाल सके।'

रैना ने इस टीम को बताया वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार

रैना ने कहा कि अपने घर में खेलने की वजह से इंग्लैंड वर्ल्ड कप जीतने का सबसे प्रबल दावेदार होगा। वहीं भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड की टीमें उन अन्य टीमों में शामिल हैं।  

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, 'सबसे संतुलित टीम वर्ल्ड कप जीतेगी। अंग्रेजी परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के लिए सहायक हैं लेकिन हाल के वर्षों में हमने देखा है कि स्पिनर्स भी अच्छा करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'पिछले साल जब मैं आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहा था, हमारे कलाई के स्पिनर्स ने भी अच्छा किया। टीम इंडिया इस मामले में अच्छा कररही है, युवा और अनुभव का एक बेहतरीन मिश्रण।' 'और तेज गेंदबाजी आक्रमण सभी परिस्थितियों में खूबसूरती से गेंदबाजी कर रहा है। चिंता का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है।'

एक समय भारतीय वनडे टीम के नियमित सदस्य माने जाने वाले रैना ने अपने 226 वनडे मैचों में से अपना आखिरी वनडे जुलाई 2018 में खेला था। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज और एक पार्ट टाइम स्पिनर होने के साथ ही रैना को उनकी बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाना जाता है। उन्हें अब भी वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह बनाने की उम्मीद है।

इस महीने के अंत में शुरू होने वाला आईपीएल इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में अपनी जगह बनाने का आखिरी मौका होगा। आईपीएल के सर्वाधिक रन स्कोरर ने कहा, 'मेरे पास कई गतिविधियों का मिश्रण है जो मैं करता हूं, मैं अभी जिम में काफी वक्त बिताता हूं, इसके बाद मैं ताकत और कंडिशनिंग सेशन करता हूं।'

'मैं तीन से चार बार नेट्स पर समय बिताता हूं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ने मुझे आईपीएल से पहले कुछ मैच प्रैक्टिस का मौका उपलब्ध कराया।' 'एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर मेरा काम कड़ी मेहनत करना और सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करना है।'

टॅग्स :एमएस धोनीसुरेश रैनाभारत Vs ऑस्ट्रेलियाइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)आईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या