FlashBack 2019: टेस्ट फॉर्मेट में इस साल ये रहे टॉप-5, भारतीयों में 3 खिलाड़ियों ने किया देश का नाम

टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में टॉप पर मार्नस लैबुशेन रहे। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 10 मैचों की 15 पारियों में 1022 रन बनाए।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: December 26, 2019 7:32 AM

Open in App

साल 2019 में कुल 36 टेस्ट मैच खेले गए, जिसमें से 4 मुकाबले ड्रॉ रहे। खास बात ये रही कि इनमें से 11 मैच टीमों ने पारी के अंतर से जीते, जिसमें 4 मुकाबले भारत के नाम रहे।

टेस्ट फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में टॉप पर मार्नस लैबुशेन रहे। ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने 11 मैचों की 17 पारियों में 1104 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे पायदान पर उनके ही हमवतन स्टीव स्मिथ (873) पर रहे।

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (टेस्ट)-1104 रन- मार्नस लैबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)965 रन- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)851 रन- जो रूट (इंग्लैंड)824 रन- रॉरी बर्न्स772 रन- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)

टेस्ट फॉर्मेट में इस साल सबसे अधिक विकेट झटकने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस पहले स्थान पर रहे।

सर्वाधिक विकेट लने वाले गेंदबाज (टेस्ट)-

59- पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)45- नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)43- नील वैगनर (न्यूजीलैंड)43- स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)42- मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)

विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार करने वालों में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन टॉप पर रहे। उन्होंने इस फॉर्मेट में 50 खिलाड़ियों को आउट किया।

सर्वाधिक शिकार करने वाले वाले विकेटकीपर (टेस्ट)-

58- टिम पेन (ऑस्ट्रेलिया)34- क्विंटन डी कॉक (साउथ अफ्रीका)30- जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड)29- बीजे वॉटलिंग (न्यूजीलैंड)18- ऋद्धिमान साहा (भारत)18- निरोशन डिकवेला (श्रीलंका)

टेस्ट में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में से 3 भारत के ही रहे। इस में टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान टॉप-2 में शुमार रहे।

सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी (टेस्ट)-20- रोहित शर्मा (भारत)18- मयंक अग्रवाल (भारत)17- बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)12- कॉलिन डी ग्रैंडहोम (न्यूजीलैंड)10- रवींद्र जडेजा (भारत)

सर्वाधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी (टेस्ट)-3- रोहित शर्मा (भारत)3- टॉम लाथम (न्यूजीलैंड)3- मयंक अग्रवाल (भारत)3- बाबर आजम (पाकिस्तान)3- स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)3- मार्नस लैबुशैन (ऑस्ट्रेलिया)

टॅग्स :टेस्लाविराट कोहलीरोहित शर्मामयंक अग्रवालपैट कमिंसटिम पेनफ्लैश बैक 2019ईयर एंडर 2019

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या