सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले RCB के युवा बल्लेबाज तैयार, कही ये बड़ी बात

आरसीबी का सामना 21 सितंबर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा । मैच से पहले टीम के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं।

By भाषा | Published: September 15, 2020 1:52 PM

Open in App
ठळक मुद्देबीस बरस के इस बल्लेबाज का 12 मैचों में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक और औसत 64 है ।कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों उससे प्रभावित हैं ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग से पहले ढाई सप्ताह अभ्यास करके अब वह पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं । आरसीबी का सामना 21 सितंबर को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से होगा । 

पडीक्कल ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ लय में लौटकर अच्छा लग रहा है। हमने नेट पर काफी अभ्यास किया और अब लॉकडाउन के पहले वाली स्थिति से बेहतर लग रहा है ।’’ कर्नाटक के इस खब्बू बल्लेबाज ने विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में सर्वाधिक रन बनाये थे । 

बीस बरस के इस बल्लेबाज का 12 मैचों में स्ट्राइक रेट 175 से अधिक और औसत 64 है । कप्तान विराट कोहली और और कोच माइक हेसन दोनों उससे प्रभावित हैं । यहां के मौसत के बारे में उसने कहा ,‘‘ हम इसके अनुरूप ढल रहे हैं ।हमने दौड. के भी कुछ सत्र रखे और फिटनेस पर लगातार काम करते रहेंगे ।’’ 

टॅग्स :विराट कोहलीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या