पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 11 साल पहले टेस्ट खेले थे फवाद आलम, रमीज राजा ने कहा, 'मिलना चाहिए दूसरा मौका'

Fawad Alam: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में लंबे समय से टेस्ट नहीं खेलने फवाद आलम को एक और मौका दिया जाना चाहिए

By भाषा | Published: July 15, 2020 11:59 AM

Open in App
ठळक मुद्देफवाद आलम ने घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वह मौके के हकदार हैं: रमीज राजाफवाद आलम ने 2009 में किया था पाकिस्तान के लिए टेस्ट डेब्यू, खेले हैं केवल 3 टेस्ट मैच

कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जाने वाली आगामी टेस्ट श्रृंखला में पिछले एक दशक से अधिक समय से दूसरे अवसर का इंतजार कर रहे बायें हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को मौका मिलना चाहिए। रमीज ने कहा कि 34 वर्षीय आलम लंबे समय से टेस्ट क्रिकेट में दूसरे मौके इंतजार कर रहे हैं।

उन्होंने यूट्यूब सत्र में प्रशंसकों के जवाब देते हुए कहा, ‘‘मेरा मानना है कि उन्होंने (आलम) घरेलू क्रिकेट में जिस तरह से लगातार अच्छा प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वह मौके के हकदार हैं क्योंकि अब उनकी उम्र बढ़ती जा रही है।’’

रमीज ने कहा, ‘‘मुझे लगता कि उन्हें फवाद आलम को टीम में रखना चाहिए क्योंकि वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर यह इंतजार और लंबा खिंचता है तो उन पर उम्र का असर दिखना शुरू हो सकता है क्योंकि आपके ‘रिफलेक्स’ धीमे पड़ने लग जाते हैं।  उन्हें टेस्ट श्रृंखला में निश्चित तौर पर एक मौका मिलना चाहिए।’’

फवाद आलम ने पाकिस्तान के लिए खेले हैं केवल 3 टेस्ट

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला पांच अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी। आलम ने पाकिस्तान की तरफ से केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 41.66 की औसत से 250 रन बनाये हैं। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेला था। मध्यक्रम के बल्लेबाज हारिस सोहेल के निजी कारणों से हटने के कारण आलम को मौका मिलने की संभावना है।

श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2009 में अपने टेस्ट पदार्पण पर शतक जड़ने वाले आलम ने 2010 से 2015 के बीच 38 वनडे और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी खेले। रमीज ने इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान को अंतिम एकादश में तीन सलामी बल्लेबाजों रखकर इमाम उल हक को तीसरे नंबर पर उतारना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘वे इमाम को अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज के रूप में रख सकते हैं क्योंकि कोविड-19 की परिस्थितियों में गेंदबाज गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, ऐसे में बिना विकेट गंवाये नयी गेंद की चमक खत्म करना महत्वपूर्ण होगा। इसलिए मुझे लगता है कि टीम में अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज होना चाहिए।’’ 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या