ये हैं IPL इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने वाले बल्लेबाज, क्रिस गेल नंबर-1

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के टी20 क्रिकेट में क्रिस गेल अपना विशिष्ट स्थान रखते हैं...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 16, 2020 3:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देविश्व के विस्फोटक बल्लेबाजों में क्रिस गेल का नाम।आईपीएल में ठोक चुके सबसे तेज शतक।आईपीएल में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ चुके गेल।

'आईपीएल और क्रिस गेल' एक शानदार समीकरण बन चुका है। बाएं हाथ के इस कैरिबियाई बल्लेबाज ने इस टी20 लीग के हर सत्र में अपनी तूफानी पारियों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। 

सबसे तेज शतक ठोक चुके क्रिस गेल

आईपीएल-2020 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने वाले गेल के नाम पर लीग में सबसे तूफानी शतक का रिकॉर्ड दर्ज है। गेल ने महज 30 गेंदों में अपनी सेंचुरी पूरी की है। इसके अलावा दो मौकों पर गेल 50 से कम (46 और 46), जबकि तीन मौकों पर 60 से कम (53,55 और 58) गेंदों पर शतक लगा चुके हैं। 

सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज:

30- क्रिस गेल, 23 अप्रैल 201337- यूसुफ पठान, 13 मार्च 201038- डेविड मिलर, 6 मई 201342- एडम गिलक्रिस्ट, 27 अप्रैल 200843- एबी डिविलियर्स, 14 मई 2016

गेल के नाम आईपीएल के 4 सीजन में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड

गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल के चार टूर्नामेंटों में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने 2011 (44 छक्के), 2012 (59), 2013 (51) और 2015 (38) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की तरफ से खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था।

एक मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम

क्रिस गेल आगामी आईपीएल के दौरान 21 सितंबर को अपना 41वां जन्मदिन मनाएंगे। वेस्टइंडीज के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2013 में आरसीबी की तरफ से पुणे वारियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 17 छक्के लगाए थे जो आईपीएल का रिकॉर्ड है। टी20 के किसी एक मैच में सर्वाधिक 18 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम पर है, लेकिन उन्होंने यह कारनामा 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में किया था।

टॅग्स :इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)क्रिस गेलआईपीएल 2020

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या