AUS vs NZ: Coronavirus के डर से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन, महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा टला

Australia-New Zealand ODI Series: कोरोना वायरस के डर से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2020 08:01 AM2020-03-13T08:01:46+5:302020-03-13T08:01:46+5:30

Fans Barred From Australia-New Zealand ODI Series Over Coronavirus pandemic Fears | AUS vs NZ: Coronavirus के डर से ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज में दर्शकों की एंट्री पर बैन, महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा टला

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज बिना दर्शकों के खेली जाएगी (AFP)

googleNewsNext
Highlightsऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 150 मामले सामने आए हैंऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा हुआ स्थगित

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से सिडनी में शुरू हो रही वनडे सीरीज में कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए मैचों को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया है। इस वायरस के खतरे को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे को भी स्थगित कर दिया गया है। 

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा, 'हमारा मानना है कि ये कोरोना वायरस के खतरे से लोगों को बचाने के लिए उठाया गया सही कदम है।'

कोच जस्टिन लैंगर की ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार से सिडनी में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी, अगला मैच रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा और इसके बाद तीसरा और आखिरी मैच अगले शुक्रवार को होबार्ट में होगा। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि जिन दर्शकों ने इस सीरीज के लिए टिकट खरीदे हैं उनके पैसे वापस किए जाएंगे। मीडिया को मैचों को कवर करने की इजाजत होगी लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खिलाड़ियों से दूरी बनाए रखने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।

सीए ने कहा है कि इस महीने के अंतर में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज पर अब भी विचार किया जा रहा है। लेकिन 22 मार्च से शुरू होने वाला ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को 22 मार्च से 4 अप्रैल तक दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी। 

ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना वायरस के 150 मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप फाइनल देखने के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मौजूद दर्शक भी है।

Open in app