क्रिकेट सुंदरी एलिसा पैरी की ख्वाहिश, विराट कोहली के खिलाफ करना चाहती हैं बॉलिंग

हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलिसा पैरी ने भारतीय बल्लेबाज मुरली विजय के साथ डिनर डेट पर जाने की बात कही थी...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: May 5, 2020 14:40 IST2020-05-05T14:37:26+5:302020-05-05T14:40:48+5:30

Facing Jasprit Bumrah or bowling to Virat Kohli? Ellyse Perry makes her pick | क्रिकेट सुंदरी एलिसा पैरी की ख्वाहिश, विराट कोहली के खिलाफ करना चाहती हैं बॉलिंग

क्रिकेट सुंदरी एलिसा पैरी की ख्वाहिश, विराट कोहली के खिलाफ करना चाहती हैं बॉलिंग

Highlightsऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 टेस्ट,112 वनडे और 120 टी20 मैच खेल चुकीं एलिसा पैरी।वनडे क्रिकेट में एलिसा पैरी ने झटके 152 विकेट।विराट कोहली को करना चाहती हैं गेंदबाजी।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिसा पैरी के मुताबिक वह विराट कोहली को गेंदबाजी करना चाहती हैं। पैरी ने ये बात इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन के दौरान कही।

ऑलराउंडर एलिसा पैरी से जब पूछा गया कि वह विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना चाहेंगी या जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी? तो उन्होंने कहा कि "मैं विराट को गेंदबाजी करना पसंद करूंगी।"

मुरली विजय संग डिनर डेट को तैयार: टीम इंडिया के क्रिकेटर मुरली विजय ने कुछ समय पहले लाइव चैट के दौरान शिखर धवन और एलिस पैरी को डिनर डेट के लिए चुना था, जिसका ऑफर खुद इस महिला क्रिकेटर ने स्वीकार कर लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बीते महीने चैट के दौरान मुरली विजय ने कहा था, "एलिसा पैरी, मैं उनके साथ डिनर पर जाना जाऊंगा। वह बहुत खूबसूरत हैं।" जब एलिसा पैरी को इस बात का पता चला तो उन्होंने सीधे 'हां' कह दिया। साथ ही उन्होंने बिल मुरली विजय के द्वारा ही चुकाने की शर्त रख दी।

3 नवंबर 1990 को जन्मी एलिसा पैरी ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 8 टेस्ट में 31, 112 वनडे में 152, जबकि 120 टी20 मुकाबले मे 114 शिकार किए हैं। बात अगर बल्लेबाजी की करें, तो उन्होंने टेस्ट में 624, वनडे में 3022, जबकि टी20 में 1218 रन बनाए हैं। पैरी ने टेस्ट फॉर्मेट में नाबाद 213 रन की पारी भी खेली है।

कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर: विराट कोहली 86 टेस्ट की 145 पारियों में 10 बार नाबाद रहते 7240 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 27 शतक, 22 अर्धशतक और 7 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 248 वनडे मैचों की करें, तो इसमें 39 बार नाबाद रहते हुए विराट 11867 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 43 सेंचुरी और 58 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 अंतर्राष्ट्रीय में कोहली 82 मुकाबलों में 24 अर्धशतक की मदद से 2794 रन बना चुके हैं।

Open in app