सिडनी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी माइकल स्लेटर को बुधवार को सिडनी में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें घरेलू हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार 51 साल के स्लेटर को पिछले सप्ताह हुई एक कथित घटना के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने भी पुष्टि की है कि उन्होंने सिडनी के उत्तरी समुद्र तटों के पास से एक 51 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
पुलिस ने एक बयान में कहा, 'पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमांड से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार (12 अक्टूबर 2021) को कथित तौर पर हुई एक घरेलू हिंसा की घटना की रिपोर्ट मिलने के बाद कल से इसकी जांच शुरू की।'
पुलिस के मुताबिक, 'पूछताछ के बाद जांचकर्ता आज सुबह लगभग 9:20 बजे मैनली के एक घर में गए और 51 वर्षीय व्यक्ति से बात की। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और मैनली पुलिस स्टेशन लाया गया है।'
ऑस्ट्रेलिया के बड़े खिलाड़ियों में शुमार स्लेटर
स्लेटर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं। क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने टीवी पर बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर अपना करियर आगे बढ़ाया। आईपीएल में भी वे कमेंट्री करते रहे हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 1993 से साल 2001 तक क्रिकेट खेला है। इस दौरान उन्होंने कंगारू टीम के लिए 74 टेस्ट और 42 वनडे मैच खेले। इसमें उन्होंने क्रमश: कुल 5312 और 987 रन बनाए।
हाल में स्लेटर उस समय भी चर्चा में थे जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर विवाद हुआ था। दरअसल आईपीएल के पहले चरण के दौरान कोविड महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों को भारत से में लौटने पर पाबंदी की बहस के बीच स्लेटर ने कहा था कि मॉरिसन के हाथों में खून लगा है। हालांकि बाद में उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी थी।