एसेक्स ने तीन साल में दूसरी बार जीता काउंटी चैंपियनशिप का खिताब, तीन दिनों में बर्बाद हुआ 200 ओवर का खेल

County Championship: एसेक्स ने समरसेट के खिलाफ ड्रॉ खेलते हुए तीन सालों में दूसरी बार जीता काउंटी चैंपियनशिप का खिताब, इससे पहले जीता था टी20 ब्लास्ट भी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 27, 2019 9:22 AM

Open in App
ठळक मुद्देएसेक्स ने समरसेट को ड्रॉ पर रोकते हुए जीता काउंटी चैंपियनशिप का खिताबएसेक्स ने इससे पहले टी20 ब्लास्ट का खिताब भी अपने नाम किया था

एसेक्स ने तीन साल में दूसरी बार इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। गुरुवार को मैच के आखिरी दिन समरसेट को के सामने जीत के लिए असंभव लक्ष्य था।

पहले तीन दिनों में 200 ओवर का खेल बारिश में बर्बाद होने के बाद दूसरे स्थान पर मौजूद समरसेट-जिसने पहली पारी में 203 रन बनाए थे-को अपना पहला काउंटी खिताब जीतने के लिए आखिरी दिन एसेक्स के 20 विकेट लेने की जरूरत थी। 

समरसेट को आखिरी दिन चाहिए थे ससेक्स के 20 विकेट 

पिछले हफ्ते टी20 ब्लास्ट जीतने वाली एसेक्स की टीम उस समय अपना दूसरा खिताब जीतने के करीब पहुंच गई-जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने उसे लंच के बाद भी एक विकेट का नुकसान ही होने दिया।

कुक के 53 के स्कोर पर आउट होने के बाद एसेक्स की टीम 102/1 से 141 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने 32 रन देकर 5 विकेट झटके। 

समरसेट ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी एसेक्स को 62 रन के अंदर समेटने की उम्मीद में नहीं खेली। लेकिन, कुक ने 30 रन की नाबाद पारी खेलते हुए एसेक्स का स्कोर 45/1 पहुंचा दिया और मैच ड्रॉ हो गया। 

इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के एक और महान खिलाड़ी मार्कस ट्रेस्कोथिक समरसेट के लिए आखिरी बार मैदान में उतरे। 43 वर्षीय, ट्रेस्कोथिक समसेट के लिे 26 साल खेले, लेकिन पिछले 10 सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में उनकी टीम पांचवीं बार दूसरे स्थान पर रही।

टॅग्स :काउंटी चैंपियनशिप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या