World Fame 100: विराट कोहली ने बनाई दुनिया के सबसे फेमस खिलाड़ियों में जगह, जानिए पूरी लिस्ट

ESPN World Fame 100: दुनिया के 100 सबसे चर्चित खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली ने अपनी चमक बिखेर दी है, टॉप-100 की लिस्ट में सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 13, 2019 5:48 PM

Open in App

क्रिकेट भले ही दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक न हो लेकिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दुनिया के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बने हुए हैं। ESPN की वर्ल्ड फेम 100 की 2019 की लिस्ट में टॉप-10 में जगह बनाने वाले विराट कोहली एकमात्र क्रिकेटर हैं। ये पहली बार है जब कोहली ने टॉप-10 में जगह बनाई है, वह 2018 में 11वें नंबर पर थे।

टॉप-10 खिलाड़ियों में कोहली के अलावा स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनेल मेसी, नेमार के अलावा टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। 

ESPN ने दुनिया भर के 800 खिलाड़ियों में से टॉप-100 सबसे चर्चित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार की। इसके लिए उसने तीन पैमानों को ध्यान में रखा, गूगल ट्रेंड स्कोर, एंडोर्समेंट से कमाई और सोशल मीडिया फॉलोअर्स।

ESPN फेम 100 लिस्ट में शामिल टॉप-20 खिलाड़ी

1.क्रिस्टियानो रोनाल्डो2.लेब्रोन जेम्स3.लियोनेल मेसी4.नेमार5.कोनोर मैक्ग्रेगोर6.रोजर फेडरर7.विराट कोहली8.राफेल नडाल9.स्टीफन करी10.टाइगर वुड्स11.केविन डुरंट12.पॉल पोग्बा13. एमएस धोनी14.काइलान एम्बापे15.खबिब नुरमागोमेदेव16.एंटोने ग्रेजमैन17.सेरेना विलियम्स18.युवराज सिंह19.मेसुत ओजिल20.नोवाक जोकोविच

ESPN फेम 100 लिस्ट में शामिल हैं ये क्रिकेटर्स 

फेम 100 की इस लिस्ट में कोहली के अलावा एमएस धोनी (13), युवराज सिंह (18), सुरेश रैना (22), रोहित शर्मा (46), हरभजन सिंह (74), रविचंद्रन अश्विन (42), मुशफिकुर रहीम (92), शिखर धवन (94), मशरफे मुर्तजा (98) और शाकिब अल हसन (99) के नाम शामिल हैं। ये सभी क्रिकेटर 2018 की लिस्ट में भी शामिल थे। लेकिन 2018 की लिस्ट में शामिल रहे एबी डिविलियर्स और गौतम गंभीर को इस साल की लिस्ट में जगह नहीं मिली है।

विराट कोहली ने पहली बार टॉप-10 में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ तीनों फॉर्मेट्स में न खेलने के बावजूद एमएस धोनी 13वें स्थान पर हैं, वहीं युवराज सिंह पिछले डेढ़ साल से टीम इंडिया से बाहर रहने के बावजूद 18वें स्थान पर हैं। 

वहीं इस लिस्ट में सिर्फ तीन महिला खिलाड़ी शामिल है, जिनमें सेरेना विलियम्स (17th), मारिया शारापोवा (37th) और सानिया मिर्जा (93rd) का नंबर आता है।  

टॅग्स :विराट कोहलीएमएस धोनीहरभजन सिंहयुवराज सिंहसानिया मिर्ज़ासेरेना विलियम्समारिया शारापोवा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या