मई में वेस्टइंडीज से टी20 मैच खेलेगा वर्ल्ड इलेवन, इयोन मोर्गन होंगे कप्तान

Eoin Morgan: मई में वेस्टइंडीज के खिलाफ इयोन मोर्गन करेंगे वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: March 22, 2018 18:21 IST2018-03-22T17:37:32+5:302018-03-22T18:21:15+5:30

Eoin Morgan will lead World XI in a T20I against West Indies at Lord’s on 31 May | मई में वेस्टइंडीज से टी20 मैच खेलेगा वर्ल्ड इलेवन, इयोन मोर्गन होंगे कप्तान

इयोन मोर्गन करेंगे वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी

इयोन मोर्गन इस साल 31 मई को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चैरिटी मैच में आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी करेंगे। इस मैच का आयोजन पिछले साल आए दो तूफानों इरमा और मारिया की वजह से कैरेबियन के तबाह हुए दो स्टेडियमों के लिए फंड्स जुटाना है। आईसीसी ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। इस मैच का सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

गत वर्ल्ड टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज को इस टी20 मैच में मोर्गन की कप्तानी में एक बेहद मजबूत वर्ल्ड इलेवन से भिड़ंत होने की संभावना है। वर्ल्ड इलेवन की कप्तानी पर मोर्गन ने कहा, 'मैं इस साल मई में लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड इलेवन का कप्तान बनकर खुश हूं।' 

मुझे पूरा भरोसा है कि खेल से जुड़े लोग बड़ी संख्या में आएंगे और पिछले साल आए तूफान इरमा और मारिया की वजह से बर्बाद हुए कैरेबियन के हिस्सों के लिए पैसे और जागरूकता जुटाने में मदद करेंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड, एमसीसी और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की साझेदारी में आयोजित होने वाले इस मैच के बारे में आईसीसी ने कहा, 'पिछले साल दो हफ्तों में आए पांच तूफानों ने कैरेबियन देश में तबाही मचाई थी। अब विश्व क्रिकेट फंड जुटाने की पहल के साथ अपना समर्थन दिखाने चाहता है।' 

Open in app