इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड कर रहा मैदान में कोरोना वायरस चेकपॉइंट्स बनाने पर विचार, बंद दरवाजों के पीछे इंटरनेशनल मैच कराने की योजना

English Cricket Board: कोरोना वायरस के कहर से लगभग थम से गए क्रिकेट मैचों को दोबारा शुरू करने के उद्देश्य से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड मैदान में ही कोरोना के चेकपॉइंट्स बनाने पर विचार कर रहा है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 28, 2020 12:07 PM

Open in App
ठळक मुद्देईसीबी कर रहा मैदान में कोरोना के चेकपॉइंट और आइसोलेशन यूनिट बनाने पर विचारईसीबी की योजना बंद दरवाजे के पीछे इंटरनेशनल मैचों को फिर से शुरू करने की

बंद दरवाजों के पीछे क्रिकेट खेलने के उद्देश्य से इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड प्रमुख मैदान में कोरोना वायरस के चेकपॉइंट्स और आइसोलेशन यूनिट्स बनाने पर विचार कर रहे हैं।

पिछले हफ्ते इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ऐलान किया था कि 28 मई तक कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला जाएगा।

एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, लेकिन ईसीबी बिना दर्शकों के ही इंटरनेशनल मैचों को फिर से शुरू करने की योजना बना रहा है।

इंग्लैंड की वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरीज 4 जून से शुरू होनी है। वहीं इंग्लिश समर में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान को भी इंग्लैंड का दौरा करना है।

ईसीबी बंद दरवाजे के पीछे मैचों के आयोजन पर कर रहा विचार

ईसीबी के स्पेशल प्रोजेक्ट डायरेक्टर स्टीव एलवर्थी ने द गार्डियन से कहा कि ऐसे कदमों का मतलब होगा 'मैदान पर साफ और सुरक्षित वातावरण' उपलब्ध करवाना।

उन्होंने कहा, 'हम ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि बंद दरवाजों के पीछे इंटरनेशनल मैच कैसे लगेंगे।'

वर्तमान लॉकडाउन से पहले ब्रिटिश सरकार की प्रारंभिक सलाह का जिक्र उन्होंने कहा, 'लोगों के सामूहिक तौर पर एकत्र होने को लेकर सलाह 500 या उससे कम लोगों को लेकर थी।' 

यह पैरामेडिक्स और डॉक्टरों जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं पर संभावित प्रभाव द्वारा निर्देशित था।

उन्होंने कहा, 'आप उस संख्या के भीतर ही काम करने चाहेंगे (जो मैच के दिन आवश्यक स्टाफ से तय होगा)। इसके बाद आपको मेडिकल प्रावधानों, मैदान के चारों तरफ सुरक्षित और स्वस्थ्य वातावरण बनाने के बारे में सोचना होगा, ताकि यहां आने वाला हर कोई सुरक्षित रहे।'

उन्होंने कहा, 'तो इस तरह आप गेट पर उनकी जांच करेंगे, आपको आइसोलेशन यूनिट्स बनानी होंगी। ये वे विचार हैं, जिनके बारे में हम चर्चा कर रहे हैं।'

टॅग्स :इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या