England Women vs India Women, 2nd T20I: 5 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे भारत, अमनजोत और रोड्रिग्स ने ब्रिस्टल में इंग्लैंड को 24 रन से हराया, रिकॉर्ड की बारिश

England Women vs India Women, 2nd T20I: महिला टीम ने अब इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ लगातार तीन टी20 मैच जीते हैं।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 2, 2025 18:57 IST2025-07-02T18:56:07+5:302025-07-02T18:57:50+5:30

England Women vs India Women, 2nd T20I India go 2-0 up 5-match series INDW 181 ENGW 157 India Women won by 24 runs | England Women vs India Women, 2nd T20I: 5 मैच की सीरीज में 2-0 से आगे भारत, अमनजोत और रोड्रिग्स ने ब्रिस्टल में इंग्लैंड को 24 रन से हराया, रिकॉर्ड की बारिश

photo-bcci

Highlightsन्यूजीलैंड में 2012 की सीरीज 4-0 से जीत दर्ज की थी। सात द्विपक्षीय पांच मैचों की सीरीज खेली थी।पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में दो मैच गंवाए हैं।

England Women vs India Women, 2nd T20I: ब्रिस्टल में महिला टीम ने धमाल के साथ कमाल कर दिया और 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली। यह पहली बार है जब इंग्लैंड की महिला टीम ने पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज में दो मैच गंवाए हैं। इससे पहले उन्होंने सात द्विपक्षीय पांच मैचों की सीरीज खेली थी, जिसमें से तीन में 5-0 की क्लीन-स्वीप और तीन में 4-1 की जीत दर्ज की थी, जबकि न्यूजीलैंड में 2012 की सीरीज 4-0 से जीत दर्ज की थी। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। महिला टीम ने अब इंग्लैंड की महिलाओं के खिलाफ लगातार तीन टी20 मैच जीते हैं।

 

पहले उन्होंने लगातार चार मैच गंवाए थे और इससे पहले इस प्रारूप में उनके खिलाफ लगातार जीत दर्ज नहीं की थी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अमनजोत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स के अर्धशतकों की मदद से यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 24 रन से हरा दिया।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस तरह से मंगलवार की रात को मिली जीत से पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। उसने पिछले सप्ताह पहला मैच रिकॉर्ड 97 रन से जीता था। अमनजोत (40 गेंदों पर नाबाद 63 रन) ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया जबकि रोड्रिग्स ने 41 गेंदों पर 63 रन का योगदान दिया।

जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। स्पिनरों की अगुआई में भारतीय गेंदबाजों ने टैमी ब्यूमोंट के 35 गेंदों पर 54 रन के बावजूद इंग्लैंड की टीम को 20 ओवरों में सात विकेट पर 157 रन पर रोक दिया। यह पहला अवसर है जब कोई टीम ब्रिस्टल में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को हराने में सफल रही।

जीत के बाद हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमने शानदार जीत हासिल की। आज हमारी पूरी टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ है। जेमिमा और अमनजोत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हमारे लिए जीत का मंच तैयार हुआ।’’

भारत की पारी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (03), पिछले मैच की शतकवीर स्मृति मंधाना (13) और कप्तान हरमनप्रीत (01) सभी पावरप्ले के अंदर डगआउट में लौट गईं। इसके बाद अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाने वाली रोड्रिग्स और अमनजोत ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी करके न केवल भारत को 31 रन पर तीन विकेट से उबारा, बल्कि बड़े स्कोर की नींव भी रखी। रोड्रिग्स 15वें ओवर में लॉरेन बेल की गेंद पर सोफिया डंकले के हाथों कैच आउट हो गई।

इसके बाद अपनी पारी में नौ चौके लगाने वाली अमनजोत ने ऋचा घोष (22 गेंदों पर नाबाद 32) के साथ 57 रन की साझेदारी की, जिससे भारत यहां महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही। भारतीय टीम ने अंतिम 10 ओवरों में 117 रन बनाए। भारत ने फील्डिंग में शानदार प्रदर्शन किया और तीन खिलाड़ियों को रन आउट किया।

उसने पहले ओवर में ही सोफिया डंकले (01) को रन आउट किया। इसके बाद अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अगली ही गेंद पर दूसरी सलामी बल्लेबाज डैनी व्याट-हॉज (01) को आउट कर दिया। अमनजोत ने नैट साइवर-ब्रंट को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इससे इंग्लैंड का स्कोर चौथे ओवर तक तीन विकेट पर 17 रन हो गया।

ब्यूमोंट और विकेटकीपर बल्लेबाज एमी जोन्स (32) ने 70 रन की साझेदारी की लेकिन बाएं हाथ की स्पिनर श्री चरनी (28 रन देकर दो विकेट) ने 15वें ओवर में जोन्स को अपनी ही गेंद पर कैच कर इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोफी एक्लेस्टोन ने 35 रन बनाए लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हो पाया। अमनजोत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। 

Open in app