Women's T20 WC: नताली स्किवर ने 6 चौके की मदद से बनाए 57 रन, वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम

ऑलराउंडर नताली स्किवर के 57 रन (छह चौके) की मदद से इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 143 रन बनाए, जबकि वेस्टइंडीज की टीम 97 रनों पर ढेर हो गई।

By भाषा | Published: March 2, 2020 04:59 AM2020-03-02T04:59:24+5:302020-03-02T04:59:24+5:30

england women beat west Indies women by 46 runs to reach in semi final | Women's T20 WC: नताली स्किवर ने 6 चौके की मदद से बनाए 57 रन, वेस्टइंडीज को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड की टीम

नताली स्किवर ने 56 गेंदों में 6 चौके की मदद से 57 रन बनाए।

googleNewsNext
Highlightsइंग्लैंड ने सिडनी में खेले गए वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त दी।इंग्लैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इंग्लैंड ने नताली स्किवर के अर्धशतक के बाद स्पिनरों की शानदार गेंदबाजी के दम पर सिडनी में वेस्टइंडीज को 46 रन से शिकस्त देकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑलराउंडर नताली स्किवर के 57 रन (छह चौके) की मदद से पांच विकेट पर 143 रन बनाए। उसके लिए सलामी बल्लेबाज डॉनी वॉट ने 29 रन और एमी जोंस ने नाबाद 23 रन का योगदान दिया।

इस लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में 97 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए ली एन किर्बी 20 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्सेलस्टोन ने सात रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि सारा ग्लेन ने 16 रन देकर दो विकेट और मैडी विलियर्स ने 30 रन देकर एक विकेट लिया। सोफी ने इस दौरान अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय विकेट भी हासिल किया।

Open in app