इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सीमित ओवरों की सीरीज 2021 तक स्थगित, BCCI ने की पुष्टि

England tour to India Postponed: कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड का सितंबर-अक्टूबर में होने वाला भारत का सीमित ओवरों की सीरीज का दौरा 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है

By भाषा | Published: August 07, 2020 6:16 PM

Open in App
ठळक मुद्देइंग्लैंड का सितंबर-अक्टूबर में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए होने वाला भारत का दौरा स्थगित भारत-इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की ये सीरीज अब 2021 में हो सकती है

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर को तहस नहस करने वाली कोरोना वायरस महामारी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सितंबर-अक्टूबर में भारत की सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला भी शुक्रवार को अगले साल तक स्थगित कर दी गई।

दोनों टीमों को तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच और तीन टी20 मैच खेलने थे। अब यह अगले साल की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला के बाद खेली जा सकती है।

यह सीरीज टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये अहम थी जो ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से पांच नवंबर तक खेला जाना था लेकिन उसे भी स्थगित कर दिया गया है। इसके चलते इंडियन प्रीमियर लीग के लिये विंडो बनी है जो अब यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जायेगा।

बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार कार्यक्रम बनाने की प्रक्रिया में: जय शाह

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘‘बीसीसीआई और ईसीबी मिलकर 2021 का शेड्यूल देखेंगे जिसमें जनवरी के आखिर से मार्च के आखिर तक इंग्लैंड की टीम भारत का पूर्ण दौरा कर सके । भारतीय टीम को 2021 की गर्मियों में इंग्लैंड का टेस्ट दौरा करना है।’’

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कहा,‘‘क्रिकेट की बहाली की तरफ बढते हुए बीसीसीआई और ईसीबी तारीखवार शेड्यूल बनाने की प्रक्रिया में हैं । भारत और इंग्लैंड के बीच श्रृंखला पर सभी की नजरें रहती है । दोनों टीमों के बीच मुकाबले काफी कठिन और रोमांचक होते हैं।’’

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 20 लाख से अधिक हो गए हैं। अगले साल सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये भारत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच की बजाय चार टेस्ट की श्रृंखला हो सकती है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सीईओ टॉम हैरीसन ने कहा, ‘‘भारत और इंग्लैंड के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा है। हम बीसीसीआई के साथ मिलकर देखेंगे कि यह दौरा कितनी जल्दी हो सकता है।’’

भारतीय टीम ने मार्च से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में घरेलू टी20 श्रृंखला भी कोरोना वायरस महामारी के कारण बीच में ही स्थगित कर दी गई थी। 

टॅग्स :भारत vs इंग्लैंडइंग्लैंड क्रिकेट टीमभारतीय क्रिकेट टीमइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या