अगले महीने शुरू होगी टेस्ट सीरीज, रोरी बर्न्स को विपक्षी टीम से ‘कड़ी टक्कर’ की उम्मीद

8 जुलाई से इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। हालांकि डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेतमेयर और कीमो पॉल का इंग्लैंड दौरे पर जाने से इनकार कर दिया है...

By भाषा | Updated: June 5, 2020 17:23 IST2020-06-05T17:23:04+5:302020-06-05T17:23:04+5:30

England vs West Indies, Test Series: England Rory Burns wary of West Indies | अगले महीने शुरू होगी टेस्ट सीरीज, रोरी बर्न्स को विपक्षी टीम से ‘कड़ी टक्कर’ की उम्मीद

अगले महीने शुरू होगी टेस्ट सीरीज, रोरी बर्न्स को विपक्षी टीम से ‘कड़ी टक्कर’ की उम्मीद

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को लगता है कि अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला उनकी टीम के लिये ‘कड़ी परीक्षा’ होगी। बर्न्स को लगता है कि उन्हें वेस्टइंडीज के पैने तेज गेंदबाजी आक्रमण से सतर्क रहना होगा।

तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा, अगर इसे ब्रिटेन सरकार से हरी झंडी मिल गयी। क्रिकेट कोविड-19 महामारी के कारण मार्च से ही निलंबित है।

बर्न्स ने स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट ‘द क्रिकेट शो’ पर कहा, ‘‘उनके पास काफी अच्छे क्रिकेटर हैं और यह काफी कड़ी परीक्षा होगी, भले ही कोई भी क्रिकेटर आये।’’

वेस्टइंडीज ने पिछले साल अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी। बर्न्स ने कहा, ‘‘पिछली बार जब हम एक दूसरे से खेले थे तो वो जीत गये थे इसलिये वे निश्चित रूप से कमजोर नहीं हैं। उनके गेंदबाजी आक्रमण ने हमें काफी परेशान किया था। उनके गेंदबाज काफी बेहतरीन हैं और उनके पास रफ्तार है। ’’

इस हफ्ते के शुरू में डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमेयर और कीमो पॉल ने कोविड-19 महामारी के चलते इंग्लैंड का दौरा करने से इनकार कर दिया था, लेकिन टीम में केमार रोच जैसे खिलाड़ी भी हैं जो दोनों टीमों के बीच पिछली श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे थे। ओशाने थामस, अलजारी जोसफ और चेमार होल्डर भी 11 रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इंग्लैंड का दौरा करने को तैयार हैं।

Open in app