ENG vs WI, 3rd Test: ओली पोप-जोस बटलर की नाबाद हाफ सेंचुरी, कराई इंग्लैंड की जोरदार वापसी

England vs West Indies, Day 1 Match Report: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन ओली पोप और जोस बटलर के नाबाद अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने की जोरदार वापसी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 24, 2020 11:13 PM

Open in App

ओली पोप (91) और जोस बटलर (56) के नाबाद अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने शु्क्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में वापसी करते हुए पहले दिन 4 विकेट पर 258 रन बनाए। 

दिन का खेल खत्म होने तक पोप 91 और बटलर 56 रन पर नाबाद थे। एक समय इंग्लैंड के 4 विकेट 122 रन पर गिर चुके थे लेकिन ओली और बटलर ने पांचवें विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की वापसी करा दी। इंग्लैंड के लिए केमार रोच ने 2 जबकि रोस्टन चेज ने एक विकेट लिया जबकि जो रूट रन आउट हुए।

पहली पारी में इंग्लैंड ने सस्ते में गंवाए चार विकेट

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में केमार रोच की गेंद पर डोमिनिक सिब्ली (0) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। इसके बाद रोरी बर्न्स और कप्तान जो रूट ने पारी संभालने की कोशिश की और 46 रन जोड़े। 

लेकिन 17 रन बनाने के बाद रूट रन आउट हो गए। रूट लगातार दूसरी पारी में रन आउट हुए और ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे कप्तान बन गए। पिछले 118 सालों में वह ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के केवल तीसरे कप्तान हैं। उनसे पहले केवल आर्ची मैक्लारेन (1902) और माइकल आथरटन (1995) ने ही ये अनचाहा रिकॉर्ड बनाया था।

पिछले टेस्ट में 176 और 73 रन की पारियां खेलते हुए इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे बेन स्टोक्स भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और 20 रन बनाकर रोच की गेंद पर बोल्ड हो गए।

ओली पोप-जोस बटलर ने कराई इंग्लैंड की वापसी

इस बीच रोरी बर्न्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया, लेकिन इसके तुरंत बाद रोस्टन चेज का शिकार बन गए और इंग्लैंड का स्कोर 122/4 हो गया। लेकिन इसके बाद ओली पोप की 91 रन और बटलर की 56 रन की पारियों कि मदद से इंग्लैंड ने न केवल मैच में वापसी की बल्कि मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

ओली पोप ने अपनी 91 रन की नाबाद पारी में कई आकर्षक शॉट खेले, वह अब तक 11 चौके जड़ चुके हैं। अपना 10वां टेस्ट खेलते हुए 22 वर्षीय पोप ने चौथा अर्धशतक जड़ा। वहीं पिछले साल सितंबर के बाद से जोस बटलर ने अपना पहला टेस्ट अर्धशतक जमाया। ये उनका 15 पारियों में पहला और उनके टेस्ट करियर का 16वां अर्धशतक है। वहीं रोरी बर्न्स ने भी 147 गेंदों में 4 चौकों की मदद से खेली 57 रन की पारी के दौरान अपना सातवां टेस्ट अर्धशतक लगाया।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या