Highlightsइंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट।बेन स्टोक्स-डोमिनिक सिब्ली के बीच 260 रन की साझेदारी।इंग्लैंड ने 469/9 पर की पारी घोषित।
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रेग ब्रैथवेट 6, जबकि अल्जारी जोसेफ 14 रन बना चुके हैं। बता दें कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम ने 1-0 से लीड बना रखी है।
इंग्लैंड की खराब शुरुआत
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खासा नहीं रही। सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स महज 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसकी अगली ही गेंद पर जैक क्रॉली (0) को भी रोस्टन चेज ने अपना शिकार बना लिया। क्रॉली गोल्डन डक का शिकार हुए।
डोमिनिक सिब्ली ने पारी को संभाला, स्टोक्स के साथ 260 रन की साझेदारी
इंग्लैंड ने 29 रन पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। यहां से सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। रूट 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सिब्ली ने बेन स्टोक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 260 रन की साझेदारी की। सिब्ली 5 चौकों की मदद से 120 रन बनाकर आउट हुए।
बेन स्टोक्स ने टीम के खाते में जोड़े 176 रन
इसके कुछ देर बाद ही ओले पोप (7) भी अपना विकेट दे बैठे। हालांकि बेन स्टोक्स ने खूंटा जमाए रखा और 17 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 176 रन की पारी खेली। स्टोक्स 142.2 ओवर में कीमार रोच का शिकार बने और अगली बॉल पर क्रिस वोक्स (0) भी गोल्डन डक का शिकार हुए, लेकिन रोच अपनी हैट-ट्रिक पूरी नहीं कर सके।
डोम बेस ने निचले क्रम में आकर नाबाद 31 रन की पारी खेली और इंग्लैंड ने अपनी पहली इनिंग 469/9 पर घोषित कर दी। वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज 5, जबकि कीमार रोच ने 2 शिकार किए। उनके अलावा अल्जारी जोसेफ-जेसन होल्डर ने 1-1 विकेट झटके।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिब्ली, जैक क्रॉले, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम कर्रन, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड।
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रैग ब्रैथवेट, जॉन कैंपबेल, शाई होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शैनन गैब्रिएल।
17 Jul, 20 : 11:34 PM
दूसरा दिन समाप्त
वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन की समाप्ति तक 1 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड मुकाबले में पूरी तरह से हावी नजर आ रहा है।
17 Jul, 20 : 11:17 PM
सैम कर्रन ने पहले ही ओवर में दिलाई सफलता
सैम कर्रन ने अपनी चौथी गेंद पर ही इंग्लैंड को सफलता दिलाई। जॉन कैंपबेल पगबाधा आउट। कैंपबेल ने 12 रन टीम के खाते में जोड़े। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए अल्जारी जोसेफ आ चुके हैं। WI 16/1 (10)
17 Jul, 20 : 11:02 PM
वेस्टइंडीज के 7 ओवर पूरे
वेस्टइंडीज की पारी के 7 ओवर पूरे हो चुके हैं। टीम ने बगैर किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। कैंपबेल 11 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 Jul, 20 : 10:40 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: बल्लेबाजी के लिए उतरा वेस्टइंडीज
इंग्लैंड ने 469/9 पर अपनी पारी घोषित की। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतर चुकी है। जॉन कैंपबेल और क्रेग ब्रैथवेट सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर आ चुके हैं। पहला ओवर स्टुअर्ट ब्रॉड ने डाला, जिसमें विंडीज ने 2 रन बनाए।
17 Jul, 20 : 10:23 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: टेस्ट में 10+ शतक और 150 विकेट:
जैक्स कैलिस - 45 शतक और 292 विकेट
गारफील्ड सोबर्स - 26 शतक और 235 विकेट
इयान बॉथम - 14 शतक और 383 विकेट
रवि शास्त्री - 11 शतक और 151 विकेट
बेन स्टोक्स - 10 शतक और 153 विकेट
17 Jul, 20 : 10:16 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: इंग्लैंड 450 पार
इंग्लैंड ने 160 ओवरों तक 450 रन पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज की कोशिश आज के इस आखिरी सेशन में कुछ ओवर खेलने की है। रोस्टन चेज अब तक 5 शिकार कर चुके हैं। ENG 452/9 (160.0)
17 Jul, 20 : 10:00 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: वेस्टइंडीज को 9वीं सफलता
इंग्लैंड को 155.3 ओवर में 9वां झटका लगा। स्टुअर्ट ब्रॉड आखिरी बल्लेबाज के रूप में आ चुके हैं। वेस्टइंडीज के लिए हालांकि ये स्कोर काफी चुनौतीपूर्ण रहेगा।
17 Jul, 20 : 09:45 PM
153 ओवर पूरे
इंग्लैंड ने 153 ओवरों के खेल तक 7 विकेट खोकर 417 रन बना लिए हैं। जोस बटलर 37, जबकि सैम कर्रन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
17 Jul, 20 : 09:06 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: हैट-ट्रिक से चूके कीमार रोच
बेन स्टोक्स 176 रन बनाकर कीमार रोच का शिकार बने। इसी के साथ इंग्लैंड को छठा झटका लगा। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए क्रिस वोक्स आए और पहली ही गेंद पर होप के हाथों कैच आउट। कीमार रोच हैट-ट्रिक पर। सामने सैम कर्रन और उन्होंने गेंद को जाने दिया। इसी के साथ कीमार रोच हैट-ट्रिक से चूके। ENG 395/7 (143.0)
17 Jul, 20 : 08:50 PM
आखिरी सेशन शुरू
तीसरे और आखिरी सेशन की शुरुआत हो चुकी है। रोस्टन चेज ने इस सत्र का शुरुआती ओवर डाला, जिसमें कुल तीन सिंगल लिए गए। ENG 381/5 (140.0)
17 Jul, 20 : 08:27 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: दूसरा सेशन समाप्त
इंग्लैंड ने 139 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स 172 रन बना चुके हैं, जबकि जोस बटलर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। फिलहाल टी का टाइम हो चुका है। इस सत्र में इंग्लैंड ने 2 विकेट खोए हैं।
17 Jul, 20 : 07:50 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: रोस्टन चेज को चौथी सफलता
इंग्लैंड को 129.5 ओवर में दूसरा झटका लगा। ओले पोप 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रोस्टन चेज को ये चौथी सफलता हाथ लगी। दूसरे छोर पर बेन स्टोक्स 159 रन बना चुके हैं। ENG 352/5 (130.0)
17 Jul, 20 : 07:46 PM
बेन स्टोक्स-डोमिनिक सिब्ली के बीच मैनचेस्टर में क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी
मैनचेस्टर में सबसे बड़ी साझेदारी
267 माइकल वॉन - ग्राहम थोर्पे (तीसरे विकेट के लिए) बनाम पाकिस्तान, 2001
260 डोमिनिकी सिब्ली - बेन स्टोक्स (चौथे विकेट के लिए) बनाम वेस्टइंडीज, 2020
246 टेड डेक्चर - केन ब्रिंगटन (तीसरे विकेट के लिए) बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1964
245 बॉब व्याट - फ्रैंक वूले (तीसरे विकेट के लिए) बनाम साउथ अफ्रीका, 1929
17 Jul, 20 : 07:30 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: वेस्टइंडीज को आज के दिन की पहली सफलता
डोम सिब्ली 120 रन बनाकर रोस्टन चेज का शिकार बने। ये आज के दिन का पहला विकेट रहा। सिब्ली ने बेन स्टोक्स के साथ 575 गेंदों में 260 रन की साझेदारी की। उनके स्थान पर बल्लेबाजी के लिए ओले पोप आ चुके हैं। ENG 341/4 (126.1)
17 Jul, 20 : 07:23 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: स्टोक्स ने बनाए 152 रन, सिब्ली के साथ 250+ की साझेदारी
बेन स्टोक्स - डोमिनिक सिब्ली के बीच 569 गेंदों में 257 रन की साझेदारी हो चुकी है। बेन स्टोक्स 152 रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज पूरी तरह से दबाव में नजर आ रहा है। ENG 338/3 (125.0)
17 Jul, 20 : 07:03 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: 460 ओवर तक सीरीज में सिक्स लगाने वाले बेन स्टोक्स इकलौते बल्लेबाज
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में आखिरकार फैंस को श्रृंखला का पहला छक्का देखने को मिला। ये कोरोना काल में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का पहला सिक्स भी रहा, जो बेन स्टोक्स के बल्ले से मैच के पहने दिन आया। इसके बाद दूसरे दिन 114.2 ओवर में भी इस ऑलराउंडर ने छक्का लगाया। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
17 Jul, 20 : 06:38 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: 114.2 ओवर में लगा दूसरा छक्का
मैच का दूसरा छक्का 114.2 ओवर में जोसेफ की गेंद पर बेन स्टोक्स के बल्ले से देखने को मिला है। ये इस सीरीज का दूसरा सिक्स भी है।
17 Jul, 20 : 06:34 PM
सिब्ली-स्टोक्स के बीच 200 रन की साझेदारी पूरी
सिब्ली-स्टोक्स के बीच 498 गेंदों में 200 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। वेस्टइंडीज मुकाबले में पूरी तरह से दबाव में आता दिख रहा है। स्टोक्स 104, जबकि सिब्ली 115 रन बनाकर खेल रहे हैं। ENG 283/3 (114)
17 Jul, 20 : 06:18 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: बेन स्टोक्स का 10वां टेस्ट शतक
17 Jul, 20 : 06:16 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: दूसरा सेशन शुरू, स्टोक्स का शतक
दूसरे सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इस सेशन के दूसरे ओवर में स्टोक्स ने अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा। ये शतक 255 गेंदों में पूरा हुआ है। ENG 268/3 (109.3)
17 Jul, 20 : 05:46 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: सिब्ली बने कोरोना काल में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिक सिब्ली ने 312 गेंदों में शतक ठोका। ये कोरोना के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किसी खिलाड़ी द्वारा पहली सेंचुरी है। पूरी खबर के लिए यहां क्लिक करें...
17 Jul, 20 : 05:39 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: शतक से महज 1 रन दूर स्टोक्स
17 Jul, 20 : 05:38 PM
ENG vs WI, 2nd Test, Day 2 Live Update: पहला सत्र समाप्त
इंग्लैंड ने पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं खोया है। लंच तक सिब्ली 101, जबकि बेन स्टोक्स 99 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 465 गेदों में 183 रन की साझेदारी हो चुकी है।
17 Jul, 20 : 05:21 PM
सिब्ली का शतक
सिब्ली ने 312 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। वहीं बेन स्टोक्स भी सेंचुरी के करीब पहुंच चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच 180 कन की साझेदारी हो चुकी है। ENG 261/3 (106.0)
17 Jul, 20 : 04:43 PM
150 रन की साझेदारी
बेन स्टोक्स और डोमिनिक सिब्ले के बीच 400 गेंदों में 150 रन की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 29 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड टीम अब संकट से पूरी तरह से उबर चुकी है। ENG 234/3 (97.3)
17 Jul, 20 : 04:22 PM
शतक के करीब सिब्ली
93 ओवरों के खेल तक इंग्लैंड ने 3 विकेट खोकर 224 रन बना लिए हैं। डोमिनिक सिब्ली अपने शतक से महज 10 रन ही दूर हैं। वहीं स्टोक्स 71 रन टीम के खाते में जोड़ चुके हैं। इंग्लैंड मजबूत स्थिति में दिख रहा है।
17 Jul, 20 : 03:56 PM
आज के दिन के 5 ओवर पूरे
आज के दिन के 5 ओवर पूरे हो चुके हैं। इंग्लैंड इस दौरान 9 ही रन बना सका है। स्टोक्स और सिब्ले, दोनों ही काफी संभलकर खेलते दिख रहे हैं। टीम किसी भी तरह की हड़बड़ी में नहीं है। ENG 216-3 (87)
17 Jul, 20 : 03:34 PM
दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बेन स्टोक्स र डोमिनिक सिब्ली मैदान पर आ चुके हैं। आज का पहला ओवर शैनन गैब्रियल ने डाला, जिसमें कोई भी रन नहीं बन सका। ENG 207/3 (83.0)
17 Jul, 20 : 03:19 PM
पहले दिन के खेल में हुई 90 मिनट की देरी
इंग्लैंड ने आखिरी सत्र में कोई विकेट नहीं गंवाया जबकि दूसरे सत्र में स्पिनर रोस्टन चेस ने दो गेंद के भीतर दो विकेट लेकर उसे करारे झटके दिये थे। सिबले को चाय से ठीक पहले 44 के स्कोर पर शार्ट लेग में जीवनदान मिला था और गेंदबाज चेस ही थे। पहले दिन का खेल 90 मिनट विलंब से और दूधिया रोशनी में शुरू हुआ।
17 Jul, 20 : 03:18 PM
शतक की ओर सिब्ली
पहला टेस्ट हार चुकी मेजबान टीम ने तीन विकेट 81 रन पर गंवाने के बाद शानदार वापसी करके कैरेबियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाया। सिब्ली 253 गेंद में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं जिसमें महज चार चौके शामिल हैं।वहीं स्टोक्स ने 159 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 59 रन बना लिये हैं। दोनों के बीच अब तक 126 रन की साझेदारी हो चुकी है।
17 Jul, 20 : 03:17 PM
इंग्लैंड के तीन विकेट पर 207 रन
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को इंग्लैंड ने तीन विकेट खोकर 207 रन बना लिये। डोम सिबले 86 और बेन स्टोक्स 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।